Thursday, October 10, 2019

पुराने भोपाल में बड़े वार्डों को तोड़कर 16 नए वार्ड बनाने की तैयारी

भोपाल .भोपाल को दो नगर निगम में बांटने की कवायद के बीच वार्डों की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। 16 वार्ड पुराने भोपाल में बढ़ाए जाएंगे। ऐसे में पुराने शहर में मौजूदा प्रस्ताव के हिसाब से वार्डों की संख्या 54 से बढ़कर 70 हो सकती है। बैरागढ़ में दो तो उत्तर में पांच नए वार्ड बनाने की भी चर्चा है। मध्य में भी चार बड़े वार्डों को तोड़ा जा सकता है। वहीं, नरेला में शामिल पुराने शहर से जुड़े चार वार्डों को छोटा किया जाएगा। भाजपा का आरोप है कि छोटे वार्ड बनाने के पीछे की मंशा जातीय आधार पर सत्ता हथियाने की है।


गुरुवार को उसने व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों की बैठक बुलाई है। इस पूरी प्रक्रिया के जरिए कांग्रेस नगर निगम परिषद चुनाव में अपना प्रभाव बढ़ाना चाहती है। इसीलिए यह सारी मशक्कत चल रही है। वह छोटे-छोटे वार्ड बनाकर नगर निगम में अपना वनवास खत्म करना चाहती है। कांग्रेस को दावा-अापत्ति की समय-सीमा (16 अक्टूबर) खत्म होने का इंतजार है। इसके बाद वह वार्डों का भौगोलिक चेहरा बदलने की कवायद करेगी। संशोधित अधिसूचना में शामिल किए गए 54 वार्डों की संख्या 70 कराने की कोशिश करेगी। यह कवायद इसी माह अंत में शुरू हो जाएगी। पूर्व उपमहापौर जहीर अहमद का कहना है कि छोटे वार्ड बनने से विकास करना आसान होगा। इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास विरानी का कहना है कि सरकार के गलत फैसले का विरोध करेंगे।

परिसीमन को लेकर भाजपा ने बुलाई बैठक, अदालत का दरवाजा खटखटाने के संकेत

हुजूर विधानसभा

  • वार्ड नं. 1 का टूटना तय है। इस वार्ड से अल्पसंख्यक बस्ती ओल्ड अब्बास नगर, न्यू अब्बास नगर, गोदरमऊ, पीपलनेर को अलग करके नया वार्ड बनाया जा सकता है।
  • वार्ड नं. 2 में कबीर धाम, कर्नल कॉर्नर, तिराहा जोड़ बस्ती को निकालकर नया वार्ड बनाने की अटकलें है।
  • वार्ड नं. 6 में आबादी बढ़ने से सिंगारचोली, ग्लोबस कॉलोनी, नयापुरा, रिजवान बाग को हटाया जा सकता है।

उत्तर विधानसभा

  • वार्ड-7 से बरेला गांव, रामानंद नगर, गुफा मंदिर, दुर्गा नगर झुग्गी बस्ती लालघाटी को हटाकर बैरागढ़ में बढ़ने वाले वार्ड में जोड़ा जा सकता है। इसकी वजह लालघाटी सड़क से इनका जुड़ा होना है।
  • वार्ड- 8 में शामिल मोती मस्जिद मेन रोड, सुल्तानिया रोड, हमीदिया हॉस्पीटल से इमामीगेट, पीरगेट मेन रोड और फतेहगढ़ फायर ब्रिगेड को हटाया जा सकता है।
  • वार्ड- 9 से पुतलीघर क्षेत्र को हटाने पर विचार हो सकता है। यह इलाका वार्ड 14 से जोड़ा जा सकता है।

मध्य विधानसभा

  • वार्ड-19 से अलीगंज, हमीदिया रोड, बाल विहार व छावनी (सड़क से हटकर) भोपाल टॉकीज से सैफिया काॅलेज रोड, सेंट्रल लायब्रेरी वाला इलाका अलग किया जा सकता है।
  • वार्ड-20 होटल राजहंस से शुरू होकर इब्राहीमपुरा, मारवाड़ी रोड, चौक बाजार, लोहा बाजार, यूनानी शफाखाना तक का भौगोलिक चेहरा बदला जाएगा।
  • वार्ड-35 से पुल पातरा फिल्टर प्लांट से अनेकांत नगर, नीलम काॅलोनी इलाके को हटाने पर कांग्रेस में एक राय हो सकती है।

नरेला विधानसभा

  • वार्ड नं. 40 जवाहर कालोनी, जगन्नाथ कालोनी, औकाफ कॉ़लोनी का आधा हिस्सा हटाने पर विचार हो सकता है।
  • वार्ड नं. 41 में लाला लाजपत राय, विकास काॅलोनी, जनता क्वार्टर का वार्ड नंबर बदल सकता है।
  • वार्ड-70 से अप्सरा टाकीज, अशोका पैलेस, शालीमार स्टरलिंग, गोविंद गार्डन, गोविंदपुरा बस स्टाप आदि को न्यू सुभाष नगर के नए वार्ड में शामिल कर सकते हैं।

भाजपा बनाएगी रणनीति... प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने पार्टी नेताओं की बैठक 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे पार्टी दफ्तर में बुलाई है। इसमें निकायों चुनाव और विशेषकर भोपाल के परिसीमन को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में पार्टी द्वारा आगामी रणनीति की रूपरेखा भी तैयार होगी। माना जा रहा है कि भाजपा भोपाल नगर निगम को तोड़े जाने की कवायद को अदालत में ले जा सकती है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Preparing to build 16 new wards by breaking old wards in old Bhopal


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ovqjnX

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA