इंदौर। एक तरफ औरंगाबाद में रेल पटरी पर सोए 16 मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई तो इधर इंदौर में लोग पटरी पर इस तरह चहलकदमी करते हैं। तस्वीर जूनी इंदौर स्थित देवश्री सिनेमा के पीछे की है। फील्ड में ड्यूटी के दौरान जब यहां नजर पड़ी तो मैं दंग रह गया। यहां शाम होते ही रहवासी पटरी पर आकर ऐसे बैठ जाते हैं, जैसे वे पिकनिक मनाने घरों से बाहर निकले हों। पटरियों के बीच चहलकदमी करते युवक से जब मैंने पूछा लॉकडाउन और कर्फ्यू के बाद भी आप लोग ऐसे कैसे बाहर आ सकते हो तो कहने लगा काहे का कोरोना-वोरोना। एक तो खाने के लाले पड़े हैं, ऊपर से कामकाज भी बंद हो गया है। दिन-रात घर में कैद रहें भी तो कब तक। जो होगा वो देखेंगे भाई। यहां अब तक तो किसी को कोरोना हुआ नहीं। बिना मतलब क्यों टेंशन देते हो? फोटो | संदीप जैन
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bfMwZH
No comments:
Post a Comment