लॉकडाउन में भी प्राइवेट सेक्टर के बैंक ग्राहकों पर ऋण की किश्तें चुकाने के लिए दबाव बना रहे हैं। परेशान लोगों को सीएम हेल्पलाइन से भी मदद नहीं मिल रही है क्योंकि सीएम हेल्पलाइन अभी केवल काेविड-19 के मामलों में मदद के लिए काम कर रही हैं। ऐसा हीएक मामला बहादुरगंज कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले परिवार का सामने आया है।
बहादुरगंज में ब्यूटी पॉर्लर संचालित करने वाली संगीता पति संजीव डाबी ने बताया दो साल पहले उन्होंने बेटे आयुष की एनिमेशन कोर्स की डिग्री के लिए प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से एजुकेशन लोन लिया था। लॉकडाउन के पहले तक कुल 21 किस्तें लगातार जमा की जा चुकी है लेकिन लॉकडाउन होने के कारण पति का चायपत्ती का व्यापार और ब्यूटी पॉर्लर बंद होने के कारण आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से दो माह से बैंक ऋण की किश्तें जमा नहीं कर सकें। इसके कारण बैंक से लगातार फोन कर रहे हैं रिकवरी एजेंट ने अपशब्द भी कहे। परेशान होकर जब सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की तो वहां से जवाब मिला कि अभी केवल कोरोना से संबंधित शिकायत पर ही काम हो रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35CI71H
No comments:
Post a Comment