रतलाम में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद वाणिज्यकर विभाग के उपसचिव एसडी रिछारिया ने बुधवार को आदेश जारी कर रतलाम के लापरवाह सहायक आबकारी आयुक्त जगदीश राठी को सस्पेंड कर दिया। इधर रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने नामली थाना प्रभारी महेश दुबे को निलंबित कर दिया। दोनों के खिलाफ अवैध शराब की बिक्री रोकने में लापरवाही बरतने का आरोप है। निलंबन के बाद सहायक आयुक्त राठी को उपायुक्त आबकारी कार्यालय उज्जैन के संभागीय उड़नदस्ते में तथा निरीक्षक दुबे को लाइन में अटैच किया है।
ड्राय-डे के दिन दुकान खुलवा दी थी सहा. आयुक्त ने
राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाले दिन 9 नवंबर 2019 को ड्राय-डे घोषित होने के बावजूद सहायक आयुक्त राठी ने रतलाम में शराब की दुकानें खुलवा दी थीं। जानकारी मिलने पर शहर एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने दुकानें बंद करवाईं और कलेक्टर रुचिका चौहान ने कार्रवाई के लिए आबकारी आयुक्त और संभागीय आयुक्त को पत्र लिखा था। इस पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। इस बार जनजीवन से खिलवाड़ के मामले में कलेक्टर की रिपोर्ट पर राज्य सरकार अनदेखी नहीं कर सकी। बुधवार को जारी निलंबन आदेश में उपसचिव रिछारिया ने आबकारी आयुक्त ग्वालियर को अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं सहायक आयुक्त राठी- जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त राठी सेवाकाल में पहले भी निलंबित हो चुके हैं। एक बार उन्होंने जेलयात्रा भी की है। जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त ने सन 1987 में रायपुर में और 2013 में सागर में छापा मारा था। सहायक आयुक्त राठी को जेल भी जाना पड़ा था।
थाने से 500 मीटर दूरबिक रही थी अवैध शराब
एसपी गौरव तिवारी ने बताया अप्रैल में उन्होंने नामली क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान थाने से 500 मीटर दूर हीरालाल जाट के घर से दो व्यक्तियों को शराब पीकर बाहर निकलते देखा था। थाना प्रभारी महेश दुबे को लिखित और मौखिक निर्देश दिए। परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। जहरीली शराब पीने से लोगों की जान चली गई और तीन की आंखों की रोशनी चली गई।
जहरीली शराब कांड में फरार 10 हजार रुपए इनामी रमेश कंजर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। नामली थाने में गिरफ्तार अन्य सात आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से तीन को पुलिस रिमांड पर और चार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश हुए।
जहरीली शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार आरोपी रमेश मोगिया, दिलीप राठौड़ दोनों निवासी भदवासा, राजू लोढ़ा निवासी हल्दुनी संदीप पिता कारूलाल कटारा निवासी भारोड़ा, दीपक पिता शांतिलाल पाटीदार निवासी खोखरा, सुरेश पिता बालाराम राव निवासी धामनोद को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से आरोपी राजू लोढ़ा को गुरुवार तक और दीपक और सुरेश को शुक्रवार तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश हुए। जहरीली शराब पीने से विक्की उर्फ पप्पू व ऋतुराजसिंह की मौत और पंचम सिंह की आंखों की रोशनी जाने के मामले में फरार हीरालाल पिता अंबाराम जाट की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WaLI3W
No comments:
Post a Comment