शहर में बाहर से लाए गए फलों की बिक्री हो रही है। शिकायत मिलने के बाद राजस्व कर्मचारियों की टीम ने बाहर से फल लाकर बेचने वाले दो व्यवसायियोंकी दुकान सील की।
जानकारी के अनुसार शहर में सारंगपुर, बड़ौद, कोटा, पाटन तथा अन्य स्थानों से फल लाकर कई दिनों से व्यापारी बेच रहे हैं, जबकि कलेक्टर ने बाहर से फल लाकर बेचने वालों पर प्रतिबंध लगाया था। आदेश के कारण ऐसे लोग जिनके फल कोल्ड स्टोरेज में रखे है या उन्होंने पहले से खरीदकर रख रखे थे, वे भी फल नहीं बेच पा रहे थे।
एसडीएम महेंद्र सिंह कवचे को जानकारी लगी थी कि कुछ लोग बाहर से फल लाकर भेज रहे हैं। एसडीएम ने मामले में कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार आशीष अग्रवाल को निर्देश दिए थे। तहसीलदार अग्रवाल ने आरआई मनीष सिंह तिवारी व पटवारी त्रिलोक पाटीदार तथा प्रहलाद सिंह भिलाला की टीम बनाई। टीम ने अर्जुन नगर काॅलोनी स्थित इस्लाम पिता चांद खां की दुकान को सील किया। वहीं बस स्टैंड के पीछे स्थित एक अन्य दुकान को सील किया। नगर में चर्चा यह भी थी कि दो से अधिक दुकानों को सील किया गया है, लेकिन तहसीलदार अग्रवाल ने दो दुकानों को सील किए जाने की ही पुष्टि की है।
लंबे समय से बाहर से लाकर फल बेचे जाने की जानकारी शहर के कई लोगों को थी, लेकिन अधिकारियों ने फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की। कलेक्टर के आदेश के बावजूद एडीएम एनएस राजावत द्वारा कोटा राजस्थान से फल लाने की अनुमति गत दिनों फल विक्रेता को दे दी गई थी।
मामला तब सामने आया जब कोतवाली पुलिस अर्जुन नगर काॅलोनी से दो फलों की गाड़ियां पकड़ कर थाने ले आई। एक वाहन चालक के पास अनुमति नहीं थी तो दूसरे वाहन चालक ने एडीएम से मिली अनुमति पुलिस को दिखाई। पुलिस ने बिना अनुमति से फल लाने वाली गाड़ी का चालान काटकर छोड़ा तो एडीएम से मिली अनुमति वाली गाड़ी को बिना कार्रवाई किए छोड़ना पड़ा।
पुलिस की इस कार्रवाई पर उंगली उठने के साथ ही एडीएम द्वारा अनुमति दिए जाने पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आई थी। मामले में जब एडीएम राजावत से बात की गई तो उन्होंने बताया गलती से अनुमति दे दी गई थी। बाद में अनुमति निरस्त करने के साथ ही फलों की बिक्री पर रोक भी लगाई गई है। आगर के अलावा सुसनेर व अन्य क्षेत्रों में भी राजस्थान व अन्य स्थानों से लाए गए फल धड़ल्ले से बिक रहे है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W8uxjm
No comments:
Post a Comment