
सागर/खुरई.मेहर सेवा सहकारी समिति का सहायक प्रबंधक निम्मू सेन एक कराेड़ 15 लाख रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति का अासामी निकला। शुक्रवार काे लाेकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने उसके बांदरी के पास मेहर स्थित निवास पर छापा मारा। घर से नकदी ताे कम मिली, लेकिन जमीन, जेवर अाैर दाे मकान से उसकी संपत्ति अाय से अधिक मानी जा रही है। जबकि, लोकायुक्त पुलिस के अनुसार उसे अपनी 32 साल की नाैकरी में 20 लाख रुपए ही वेतन मिला है। लाेकायुक्त एसपी रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि अभी तक 1 करोड़ 15 लाख 71 हजार की चल-अचल संपत्ति का आंकलन किया गया है। दस्तावेजों की जांच चल रही है, जिससे अाैर भी संपत्ति मिलने का अनुमान है।
इसी समिति में बेटा अाैर बहू भी कर रहे नाैकरी, कई गड़बड़ियों की चर्चा
मेहर सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक सेन ने अपने पुत्र काे इसी समिति में लिपिक अाैर बहू काे सेल्समैन के पद पर रख लिया था। समिति में कई गड़बड़ियाें की भी चर्चा है। इस कार्रवाई के साथ ही जिले के कुछ अन्य सेवा सहकारी समिति प्रबंधक लाेकायुक्त कार्रवाई की जद में अा चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Nd7a2z
No comments:
Post a Comment