Wednesday, January 1, 2020

भोपाल में साल के आखिरी दिन पारा 4 डिग्री लुढ़का, काेल्ड डे से 2019 विदा

भाेपाल .साल के अाखिरी दिन प्रदेश में माैसम के तेवर बदल गए। कड़ाके की ठंड के बीच जबलपुर, पचमढ़ी, हाेशंगाबाद, बैतूल सहित कई शहराें में बारिश हाे गई। भाेपाल में दिन में ठंड अाैर बढ़ गई। यहां मंगलवार काेल्ड डे रहा। दिन का तापमान 4 डिग्री लुढ़ककर 18.5 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। यहां रात के तापमान में 2.4 डिग्री की बढ़ाेतरी हुई। रायसेन, खजुराहाे, सागर, ग्वालियर में शीतलहर चली।


दतिया में रात का तापमान 1.4 डिग्री पर पहुंच गया। टीकमगढ़ व दतिया में काेल्ड सीवियर डे रहा। ग्वालियर में दिन दूसरे दिन भी ठंडा रहा। वहां दिन का तापमान 12.2 डिग्री दर्ज किया गया, जाे सामान्य से 10.8 डिग्री कम रहा।

मौसम ऐसा क्यों... हवा के दो चक्रवाती घेरे और ट्रफ लाइन का प्रदेश पर असर
माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि हरियाणा में 1.5 से 2.1 किमी ऊंचाई पर, गुजरात के उत्तरी हिस्से में भी 0.9 से 2.1 किमी ऊंचाई पर चक्रवाती घेरे बने हुए हैं। इसके कारण सेंट्रल इंडिया में 2.1 किमी ऊंचाई पर एक ट्रफ लाइन बनी है। इसकी वजह से ही मौसम बदला है।

आगे क्या : तीन-चार दिन बादल, बूंदाबांदी के अासार
माैसम विशेषज्ञ शैलेंद्र कुमार नायक ने बताया कि अभी तीन-चार दिन अाैर भाेपाल समेत मप्र में बादल- बूंदाबांदी के अासार हैं। इस दाैरान कहीं-कहीं अाेले भी गिर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नई दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री रहा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37tQyfE

No comments:

Post a Comment