Saturday, January 25, 2020

भोपाल में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण जानने और रोकथाम के लिए कराई जाएगी स्टडी

भोपाल .पहाड़ियों, तालाबों और हरियाली के लिए दुनियाभर में जाना जाने वाले भाेपाल की आबोहवा बिगड़ती जा रही है। भोपाल में आखिर लगातार प्रदूषण क्यों बढ़ रहा है, इसकी असलियत जानने के लिए दिल्ली की तरह सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी (वातावरण को प्रदूषित करने वाले कारकों का अध्ययन) कराई जाएगी।


यह जानकारी मप्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों ने शुक्रवार को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के चेयरमैन एसपीएस परिहार को समीक्षा बैठक के दौरान दी। दोनों केंद्रीय अधिकारी भाेपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में प्रदूषण की स्थिति के आंकलन और राज्य सरकार की एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां आए थे। पर्यावरण परिसर स्थित राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सभागार में हुई इस बैठक में भोपाल समेत कई शहरों के नगर निगम कमिश्नर और नगरीय विकास विभाग के तमाम अफसर मौजूद थे।

  • 100 % अनट्रीटेड सीवेज सीधे नदियों में मिलने से रोकने के लिए सीमा बढ़ी
  • 31 जनवरी 2021 तक की मोहलत

ऑटोमोटिव रिसर्च एसो. ऑफ इंडिया करेगी स्टडी
बैठक में राज्य सरकार के अफसरों ने बताया कि भोपाल की भौगोलिक स्थितियां और इंफ्रास्ट्रक्चर दूसरे शहरों से काफी अलग हैं। इसलिए यहां प्रदूषण के बढ़ने के कारण भी दूसरे अन्य शहरों से अलग हो सकते हैं। भोपाल में प्रदूषण बढ़ने की स्टडी के लिए पुणे की संस्था ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) को जिम्मा दिया जाएगा।

धूल को लेकर सिटी स्पेसिफिक प्लान बने
राज्य प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव आरपी कोरी ने बताया कि प्रदेश के 6 प्रदूषित नॉन अटेनमेंट शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, देवास, उज्जैन और सागर में वायु प्रदूषण और बीमारियों का कारण बन रही धूल को नियंत्रित करने के लिए सिटी स्पेसिफिक एक्शन प्लान बना लिए हैं। इसमें नगर निगम, ट्रांसपोर्ट, खाद्य विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। इन शहरों में सड़कों के शोल्डर पक्के करने से लेकर ईंधन की जांच और वाहनों की पीयूसी जांच के अभियान चलाए जाएंगे।

पर्यावरण परिसर में ई वेस्ट क्लीनिक की शुरुआत
बैठक से पहले वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के सचिव सीके मिश्रा ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के पर्यावास परिसर में ई वेस्ट क्लीनिक का शुभारंभ किया। बैठक में भाेपाल के साथ ग्वालियर शहर में भी प्रदूषण बढ़ने काे लेकर बातचीत की गई। यह तय किया गया कि इसके लिए अाईअाईटी कानपुर से स्टडी करवाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
 पहाड़ियों, तालाबों और हरियाली के लिए दुनियाभर में जाना जाने वाले भाेपाल की आबोहवा बिगड़ती जा रही है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NVdXio

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA