Sunday, February 23, 2020

बैंक मैनेजर ने गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्रा को बेदर्दी से पीटा

इंदौर .भोलाराम उस्ताद मार्ग पर निजी बैंक के मैनेजर ने शुक्रवार रात को पास के एक गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर एक छात्रा को जमकर पीटा। बचाने आई छात्राओं को भी धक्के मारे और काफी अपशब्द कहे। इस दौरान एक छात्रा ने घटना का वीडियो भी बनाकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। भंवरकुआं थाना प्रभारी संजय शुक्ला के अनुसार, हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा की शिकायत पर बैंक मैनेजर अमनजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार है।

हॉस्टल की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी अमनजीत सिंह उन पर नजर रखता है। वह चाहता है कि छात्राओं से कोई मिलने ही न आए। पहले भी वह ऐसी धमकी दे चुका था। शुक्रवार शाम को दो-तीन छात्राएं अपने दोस्तों के साथ खड़ी थी। तभी अमनजीत सिंह आया और अपशब्द कहने लगा। फिर उसने लड़कों को पीटकर भगा दिया। उसके बाद वह गालियां देता हुआ हॉस्टल के गेट पर आ गया। एक छात्रा नीचे आई। उसने अमनजीत से गालियां देने से मना किया तो बोला, तुम लोग कम कपड़े पहनती हो। यहां अश्लीलता फैलाती हो। आरोपी ने पीड़िता को बाल पकड़कर थप्पड़ मारा। गला दबाया। छात्रा नीचे गिर गई तो उसे लात घूसों से पीटने लगा।

बचाने आईं छात्राओं को भी पीटा

छात्राओं का कहना है कि आरोपी को रात को पुलिस ने थाने में बैटा लिया था, लेकिन उसके समर्थन में कई लोग आ गए थे। वे कह रहे थे कि समझौता कर लिया जाए। जिस छात्रा को पीटा, वह बुरी तरह से डर गई थी। उसने रात को आवेदन दिया था। फिर अफसरों ने भी कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर ली जाए। छात्रा ने अपने परिजन से बात करने के बाद एफआईआर दर्ज करवाने का मन बनाया। इसके बाद शनिवार शाम को केस दर्ज करवाया गया।

धक्का देकर फेंका
अमनजीत को मारपीट करते देख अन्य छात्राओं ने अपनी दोस्त को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उन्हें भी धक्का देकर फेंक दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
छात्रा से मारपीट करता अमनजीत।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PhBbA0

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA