छतरपुर .तहसील परिसर में स्थित एसडीएम कार्यालय में बुधवार सुबह 9.10 बजे पांच-छह नकाबपोश घुस गए। पहले उन्होंने एसडीएम के चैंबर का कांच का गेट और नेम प्लेट तोड़ी, फिर उनके वाहन के भी कांच फोड़ दिए। इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशाें के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तोड़फोड़ के पीछे भूमाफिया के शामिल होने का अंदेशा है। एसडीएम अनिल सपकाले सुबह 9.10 बजे अपने चैंबर में रीडर रामानंद पटेल अाैर अारआई अखिलेश बबेले के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान नकाबपोश बदमाश हथियारों से लेस होकर सीधे वहां पहुंच गए। उन्होंने गाली-गलाैज करते हुए चैंबर के बाहर लगी नेम प्लेट व दरवाजे को तोड़ा और बाहर आ गए।
यहां पर एसडीएम की कार में लाठियाें से ताेड़ाफोड़ की। दो हवाई फायर किए। हालांकि बदमाश एसडीएम चैंबर के भीतर नहीं घुसे। हमले में एसडीएम और कर्मचारियों को किसी तरह की चोट नहीं आई है।
जमीन के कई मामलों में कार्रवाई की : एसडीएम
एसडीएम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि इस वारदात के पीछे भूमाफिया शामिल हो सकता है। उन्होंने पिछले दो महीनों में कई जमीन के कई मामलों में कार्रवाई की है। इस वारदात के पीछे भूमाफिया ही हो सकते हैं।
जांच के लिए 12 सदस्यों की टीम बनाई
घटना की जांच के लिए एडीशनल एसपी जयराज कुबेर के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। टीम में सीएसपी अाैर शहर के अासपास के थाना प्रभारियाें सहित 12 अधिकारियाें काे शामिल किया गया है। टीम ने जांच शुरू कर दी है। - तिलक सिंह, पुलिस अधीक्षक, छतरपुर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36V5nXO
No comments:
Post a Comment