Sunday, March 29, 2020

लॉकडाउन में सिर्फ एक कॉल पर जरूरतमंदों को ब्लड देने पहुंच रहे डोनर

भोपाल.लाॅकडाउन की वजह से ब्लड बैंक में पहुंचकर लोग ब्लड डोनेट कर रहे हैं। इस संकट की घड़ी में इंसानियत को सहेजने के लिए युवाओं ने वाॅट्सएप ग्रुप बनाए हैं। इन ग्रुप का कहना है कि आपात के समय किसी को भी ब्लड की जरूरत हो तो एक कॉल करें। इसमें यूथ ब्रिगेड ग्रुप, जीवन सार्थक ग्रुप और सिंधु सेना ने अपने नंबर जारी किए हैं। कॉल आते ही ग्रुप से जुड़े लोग ब्लड डोनेट करने पहुंच रहे हैं। ब्लड के लिए भटक रहे आकाश शुक्ला ने बताया कि वे पेशे से डाॅक्टर है और उनके दादा को ब्लड की जरूरत पड़ी। उस वक्त उन्हें जीवन सार्थक ग्रुप के बारे में पता चला। ग्रुप में दिए गए नंबर पर फोन किया तो डोनर गगन त्रिपाठी पहुंच गए। उनकी वजह 2 यूनिट ब्लड मिल सका।


थैलेसिमिया से पीड़ितों की कर रहे हैं मदद : शहर में थैलेसिमिया से पीड़ित लोगों की संख्या 200 से अधिक है। ऐसे लोगों की सिंधु सेना भी मदद कर रही है। किसी व्यक्ति को ब्लड की जरूरत है तो वे मोबाइल नंबर 9752411111 पर काॅल कर सकते हैं। यूथ ब्रिगेड ग्रुप की प्रमुख अस्मा खान ने बताया कि ग्रुप से 1 हजार सदस्य जुड़े हैं। उनका कहना है कि किसी को ब्लड की जरूरत है तो वह मोबाइल नंबर 8959485091 पर काॅल कर सकते हैं। क्राॅस वेरीफाई करने के बाद ब्लड डोनर उपलब्ध कर रहे हैं।

शहर में रोजाना 450 यूनिट ब्लड की जरूरत
शहर में हर दिन 450 यूनिट ब्लड की जरूरत है। वह भी इस समय जब कई ऑपरेशन नहीं हो रहे है। शहर में गर्भवती महिलाएं, कैंसर मरीज सहित खून की कमी से जूझ रहे लोगों को ब्लड की जरूरत है। हमीदिया अस्पताल के ब्लड बैंक में इस समय 40 यूनिट ब्लड है। वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में वर्तमान में 13 यूनिट ब्लड है। ब्लड बैंक प्रभारियों का कहना है कि लोगों को जरूरत के हिसाब से ब्लड दिया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आकाश शुक्ला


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bqDU2S

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA