भोपाल.कांग्रेस 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूर्व मंत्रियों और विधायकों को मैदान में उतारने जा रही है। हर सीट पर एक पूर्व मंत्री समेत 3-4 विधायकों की टीम को तैनात किए जाने पर विचार किया जा रहा है। इसमें भौगोलिक और जातीय समीकरणों का ध्यान रखा गया है। ग्वालियर-चंबल अंचल की 16 सीटें और 5 मालवा-निमाड़ तथा एक सागर, भोपाल, शहडोल संभाग की हैं। पार्टी का जोर ऐसी सीटों पर ज्यादा है जहां से पूर्व मंत्री लड़े थे और अब वे भाजपा में है। इन सीटों पर पार्टी माइक्रो मेनेजमेंट और सवा साल की उपलब्धियों को सामने रखकर जनता के बीच जाएगी।
फिलहाल कोरोना के संक्रमण की वजह से कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री एक जगह इकट्ठा नहीं हो रहे हैं। लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ रोज पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा उप चुनाव में फतह पाने के लिए चर्चा कर रहे हैं। इन उप चुनावों का घोषणा पत्र इस तरह तैयार किया जा रहा है जिसमें जनता को बताया जाएगा कि उनके वोट को किस प्रकार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए जनप्रतिनिधियों ने बेचा हैं। इसलिए पिछली बार आपके जो वोट की खरीद फरोख्त की गई है।
किन सीटों पर कौन संभालेगा मोर्चा ( शुरुआती तैयारियों के अनुसार)
- ग्वालियर चंबल की 16 सीटों समेत अन्य 8 सीटों पर कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत बड़े नेताओं का रहेगा फोकस
- अशोकनगर, मुंगावली, बम्हौरी, पौहरी, अम्बाह - जयवर्द्धन सिंह, प्रियव्रत सिंह, लक्ष्मण सिंह, गोपाल सिंह चौहान, गोवर्धन दांगी, बापू सिंह तंवर
- सुमावली, जौरा, मुरैना, दिमनी, मेहगांव, गोहद, – डॉ. गोविंद सिहं, बैजनाथ कुशवाह, बाबू जंडेल, बाला बच्चन, ब्रजेंद्र सिंह राठौर, प्रवीण पाठक, घनश्याम सिंह समेत अन्य विधायक।
- ग्वालियर, पौहरी, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करेरा – डॉ. गोविंद सिंह , लाखन सिंह यादव, एनपी प्रजापति, केपी सिंह (कक्काजू), कुंवर विक्रम सिंह (नातीराजा), घनश्याम सिंह, आलोक चतुर्वेदी, प्रद्युमन सिंह लोधी, नीरज दीक्षित
- सुरखी – ब्रजेंद्र सिंह राठौर, हर्ष यादव, तरबर सिंह, राहुल सिंह, सिद्धार्थ कुशवाह, निलांश चतुर्वेदी, सुनीता पटेल
- सांची – आरिफ अकील, पीसी शर्मा, आरिफ मसूद, शशांक भार्गव, देवेंद्र पटेल
- हाट पिप्लया – सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, बालाबच्चन, हुकुम सिंह कराड़ा, कुणाल चौधरी।
- सांवेर – सज्जन सिंह वर्मा, विजय लक्ष्मी साधौ, बालाबच्चन, जीतू पटवारी, विशाल पटेल, संजय शुक्ला, रामलाल मालवीय, महेश परमार, मनोज चावला, रवि जोशी।
- बदनावर – कांतिलाल भूरिया, बालाबच्चन, उमंग सिंघार, सुरेंद्र सिंह बघेल, दिलीप गुर्जर, मुरली मोरवाल, प्रताप ग्रेवाल और पांचीलाल मेड़ा, झूमा सोलंकी, कलावती भूरिया।
- सुवासरा – कांतिलाल भूरिया, जीतू पटवारी, सचिन यादव, हर्ष विजय गेहलोत, दिलीप गुर्जर, महेश परमार, सुमित्रा कास्देकर।
- अनूपपुर – बाला बच्चन, कमलेश्वर पटेल, हिना कांवरे, सुनील सर्राफ, फुंदीलाल मार्को, नीलांशु चतुर्वेदी, सिद्धार्थ कुशवाह।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ybsP7k
No comments:
Post a Comment