प्रोफेसर काॅलोनी व चांदबड़ इलाके के बाद ऐशबाग और श्यामला हिल्स के भी एक किमी के दायरे को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। यानी इन दोनों इलाके में रह रहे 1000 से ज्यादा परिवारों का सर्वे किया जाएगा। यह निर्णय ऐशबाग की रहमानिया मस्जिद और श्यामला हिल्स की अहाता रुस्तम खां मस्जिद में रुके चार जमातियाें में काेराेना पाॅजीटिव आने के बाद लिया गया है। इसके बाद मस्जिदाें में ठहरे 60 से ज्यादा लाेगाें काे क्वारेंटाइन किया गया है। ऐसे में इन दाेनाें मस्जिदाें के आसपास के 50-50 घराें में रहने वाले लाेगाें की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अलावा बाकी के घरों का सर्वे होगा। यह आदेश गुरुवार काे कलेक्टर तरुण पिथाेड़े की और से जारी किए गए हैं। इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग के अमले ने इन दाेनाें इलाकाें में लाेगाें की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।
ऐशबाग इलाके में मस्जिद के पास...
गुरुवार रात में ही पुलिस ने यहां बैरिकेडिंग कर दी है। इसके अलावा श्यामला हिल्स में भी जहां पॉजिटिव मरीज मिले थे, वहां की बैरिकेडिंग कर दी गई है। अब इन इलाकों में रहने वाले परिवारों का सर्वे होगा।
ये प्रतिबंध... मस्जिदाें से लगे एक किमी के एरिया में काेई भी बाहरी व्यक्ति नहीं जा सकेगा
- मस्जिदाें से लगे एक किलाेमीटर के एरिया में काेई भी बाहरी व्यक्ति नहीं जा सकेगा। इसी प्रकार इस एरिया से काेई व्यक्ति बाहर नहीं जा सकेगा।
- कंटेनमेंट एरिया में रैपिड रिस्पांस टीम के साथ ही मेडिकल माेबाइल यूनिट की भी तैनाती की जाएगी। यह टीम उक्त इलाके में माैजूद रहकर स्क्रीनिंग करेगी।
- जिन लाेगाें काे क्वारेंटाइन किया गया है उनके स्वास्थ्य की राेज माॅनीटरिंग की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का अमला इसका रिकाॅर्ड मेंनटेन करेगा। तबियत बिगड़ने पर तत्काल उपचार दिया जाएगा।
- तीन किलाेमीटर के बफर जाेन में नगर निगम का अमला गलियाें से लेकर घराें तक में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bP4ClI
No comments:
Post a Comment