Thursday, April 30, 2020

अन्य जिलों से आने वालों पर रोक लगाने के लिए विधायक ने प्रशासन को लिखा पत्र

विधायक सचिन बिरला ने कोरोना आपदा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर को पत्र लिखकर बैंक कर्मियों और शासकीय कर्मियों के डेली अप डाउन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है। ताकि अन्य जिलों से आने वाले लोगों के कारण विधानसभा क्षेत्र में संक्रमण न फैले।
विधायक ने पत्र से बताया सनावद, बड़वाह क्षेत्र की विभिन्न बैंक शाखाओं के कुछ कर्मचारी और शासकीय कार्यालयों में कार्यरत कुछ कर्मचारी खंडवा, खरगोन और इंदौर से डेली अप डाउन कर रहे हैं। इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए ताकि बड़वाह क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन और ग्राम पंचायतों के अथक परिश्रम से अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मरीज क्षेत्र में नहीं पाया गया है लेकिन खंडवा, खरगोन और इंदौर में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं।
ऐसी स्थिति में इन नगरों से कनेक्टिविटी के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण अन्य स्थानों में भी फैल सकता है। वर्तमान में लॉकडाउन के दौरान कुछ बैंक और शासकीयकर्मी रोजाना खंडवा, खरगोन और इंदौर से डेली अप डाउन कर रहे हैं। यह बड़वाह क्षेत्र के लिए ठीक नहीं है।

तनाव को दूर करने के लिए थाने पर सजी संगीत की महफिल

तनाव कम करने के लिए सुना संगीत
लॉकडाउन को लगे करीब एक माह से अधिक हो गया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस जवानों में भी तनाव दिखाई दे रहा है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को तनाव से मुक्त रखने के लिए थाने पर मंगलवार रात को संगीत की महफिल सजी ताकि गीतों के माध्यम से उनका मानसिक तनाव दूर किया जा सके। टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया शहर के मोनू जाधम की टीम ने गीतों की प्रस्तुति दी। इससे पुलिसकर्मियों का तनाव दूर हो सके। उनके साथ सेक्सोफोन मोनू जाधम, ढोलक करण भाटिया, की बोर्ड संजय वर्मा ने बजाया। इसके बाद महेश जाधम ने शंखनाद किया। यह कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MLA wrote a letter to the administration to ban those coming from other districts


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zJHeIT

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA