Monday, April 27, 2020

मदद के नाम पर खाद्य सामग्री व राशि मांगते दो पकड़े

राजपुर तहसील के नागलवाड़ी में रविवार पुलिस ने लोगों की शिकायत पर बाइक सवार सेंधवा के दो लोगों को गांव में घूम कर सेवा कार्य के नाम पर अवैध रूप से रुपए और खाद्य सामग्री मांगते गिरफ्तार किया।
सेंधवा निवासी राजा पिता अब्दुल रफीक पटेल उम्र 39 साल तथा रियाज पिता रशीद 26 साल मौलाना आजाद मार्ग रविवार दोपहर को बाइक से नागलवाड़ी आए। गांव में जगह-जगह घरों पर जाकर पैसे मांग रहे थे। उनका कहना था कि हम गरीबों में यह राशन और जरूरी सामान बांट रहे हैं। सबसे पहले ओझर में मनोज अग्रवाल किराना व्यापारी के यहां गए और दाल-चावल, तेल के डिब्बे की मांगकर कहने लगे सामान ले जा रहे हैं, आकर पैसे देते हैं, जब अग्रवाल ने कहा में आपको नहीं जानता हूं। तब उन्होंने ओझर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक के नंबर देकर पूछ लो। हम बालसमुद निवासी हैं, फोन लगाकर चेक कर लो। फोन नहीं लगने पर बोले हम बैठते हैं अभी फोन आएगा। आप विश्वास करें। हम ये सामान गरीबों को बांटते हैं। हमारा ग्रुप है। इस दौरान मनोज अग्रवाल अपने काम लग गए तो दोनों मौका देख वहां से चले गए।
बाद में मेडिकल से हरीश शर्मा का फोन अग्रवाल के पास आया। उन्होंने बताया ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानता हूँ। कुछ देर बाद पता चला वो नागलवाड़ी में वहां पर भी ऐसे ही ठगी का प्रयास कर रहे थे। नागलवाड़ी में कैलाश पिता धनाजी सिर्वी से भी राशि की मांग कर रहे थे। लोगों को जब शंका हुई तो राजा व रियाज को पकड़कर पुलिस थाने पर ले गए। पुलिस ने उनके खिलाफ 384, 188, 269 एवं 270 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the name of help, two people are asked for food and amount


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bGnQun

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA