Sunday, April 26, 2020

नासिक से आए बेटे को लेने जा रहे पिता की लोडिंग वाहन की टक्कर से मौत

नासिक से मुरैना आए बड़े बेटे ब्रजमोहन को लेने के लिए डुंगरावली से मुरैना आ रहे बाइक सवार पिता-पुत्र काे भटपुरा के पास लाेडिंग वाहन ने टक्कर मार दी जिससे पिता मुन्नालाल श्रीवास की मौत हो गई। छोटा बेटा सुनील श्रीवास घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डुंगरावली में रहने वाले मुन्नालाल श्रीवास (50) पुत्र मोती सिंह व उनका छोटा बेटा सुनील श्रीवास (22) शनिवार की सुबह 4.30 बजे अपनी पल्सर बाइक क्रमांक एमपी06 एमटी 4121 से गांव से मुरैना जा रहे थे। एमएस रोड पर भटपुरा के पास के तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मुन्ना श्रीवास सड़क पर जा गिरे और उन्होंने मौके पर ही दम ताेड़ दिया। बाइक चला रहा सुनील घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस के पायलट अविनाश शुक्ला व ईएमटी पवन धाकड़ इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Father going to pick up son from Nashik dies due to collision with loading vehicle


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VC7b5n

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA