Sunday, May 3, 2020

संक्रमित पति-पत्नी ठीक होकर लौटे घर, अब तक 20 मरीजों की हो चुकी छुट्‌टी

जिलेवासियों के लिए खुश खबर है। शनिवार को दो और कोरोना के मरीज (सेंधवा निवासी पति-पत्नी) ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट चुके हैं। इनकी दूसरी रिपोर्ट शुक्रवार की रात निगेटिव आई थी। इसके चलते इन्हें अस्पताल से छुट्‌टी दी गई। पति-पत्नी घर लौटे। बोले- अब घर जाकर लोगों को बताएंगे की सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया सेंधवा निवासी पति-पत्नी जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती थे, जिन्हें शनिवार सुबह 10.30 बजे छुट्‌टी दे दी गई। तालिया बजाकर और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।

शुक्रिया... स्टाफ की मेहनत से ठीक हुए
अस्पताल से ठीक होकर घर पहुंचे सेंधवा निवासी पति-पत्नी ने बताया वह 15 से 20 दिन अस्पताल में भर्ती रहे। यहां इलाज अच्छा मिलने और स्टाफ की मेहनत से जल्दी ठीक हो गए। आशा करते हैं कि अब जो मरीज भर्ती है वह भी जल्दी ठीक हो जाए। उन्होंने बताया कि स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है तो सोशल डिस्टेंस का पालन करें और शासन जो भी निर्देश दे रहा है, उनका भी पालन करें।

14 दिन होम क्वारंटाइन पर रहेंगे
ये दंपती 14 दिन तक होम क्वारंटाइन पर रहेंगे। उन्होंने बताया जिले में अब तक 26 कोरोना के मरीज थे। इनमें से 20 मरीज ठीक होकर लौट चुके हैं। अभी दो मरीज बड़वानी और 4 सेंधवा में भर्ती हैं। इनमें से जो बड़वानी में हैं उनकी दो रिपोर्ट निगेटिव और जो इंदौर में भर्ती है, उनकी 1 रिपोर्ट निगेटिव आई तो इन्हें छुट्‌टी दे दी जाएगी

कलेक्टर की अपील
कलेक्टर ने बताया जिलेवासियों ने अब तक अच्छा सहयोग दिया है। ऐसा ही सहयोग आगे भी देंगे तो जिला कोरोना मुक्त होगा और पहले की तरह सभी गतिविधियां संचालित होने लगेगी।

कल से छूट पर संशय
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 4 मई से कुछ जिलों में छूट दी है लेकिन बड़वानी में ये लागू होगा की नहीं संशय की स्थिति है। एसडीएम ने बताया अब अंतिम फैसला रविवार की शाम तक होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Infected husband and wife return home, so far 20 patients have been discharged


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bXG8Yh

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA