Wednesday, May 27, 2020

शहर का बड़ा हाॅट स्पॉट जानसापुरा में 22 दिन से कोई नया मरीज नहीं, कंटेनमेंट मुक्त होगा

शहर में सबसे पहले 23 मार्च को कोरोना संक्रमण की जिस जानसापुरा से शुरुआत हुई और तब से ही यह बड़ा हॉटस्पॉट 63 दिन से कंटेंनमेंट है। संक्रमित मरीज भी सबसे अधिक यहीं पर निकले हैं। पहली महिला पॉजिटिव समेत नौ लोगों की कोरोना से मौत हो गई। 16 लोग पॉजिटिव पाए गए। इन सबके बीच राहत भरी खबर यह है कि 22 दिन से यहां कोई नया मरीज सामने नहीं आया है, इसलिए इस क्षेत्र को अब कंटेनमेंट मुक्त किया जाएगा।
23 मार्च को वृद्ध महिला राबिया बी की मौत के बाद 2 वार्ड की 13 काॅलोनियों को मिलाकर शहर का सबसे बड़ा कंटेंनमेंट क्षेत्र जानसापुरा को बनाया गया था, जहां सीएसपी एआर नेगी व टीआई संजय मंडलोई समेत 30 पुलिसकर्मी पिछले 63 दिनों से दिन-रात चौकसी कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है यह शहर का एकमात्र सबसे बड़ा हॉटस्पॉट होने के साथ ही लंबे समय तक रहने वाला कंटेंनमेंट क्षेत्र है। यहां के लोगों ने सहयोग किया, वालिंटियर ने अपनी जिम्मेदारी निभाई, जिसके चलते 5 मई के बाद से कोई नया मरीज जानसापुरा में सामने नहीं आया है। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया जानसापुरा के कुछ क्षेत्रों को जल्द ही कंटेंनमेंट मुक्त किया जाएगा, इस पर प्लानिंग की जा रही है।

जानसापुरा में अब तक 9 मौतें इतने अंतराल में हुई

  • 25 मार्च को राबिया भी 65 साल की मौत हुई।
  • 7 अप्रैल को शमशाद भी 66 साल की मौत हुई।
  • 8 अप्रैल को मोहम्मद इस्माइल 65 साल की मौत हुई।
  • 18 अप्रैल को नफीस फातिमा 48 साल की मौत हुई।
  • 20 अप्रैल को निसार बानो 65 साल की मौत हुई।
  • 20 अप्रैल को ही शकीला बी 55 साल की भी मृत्यु हुई।
  • 30 अप्रैल को विमल जैन 56 साल की मौत हो गई।
  • 2 मई को नन्हीबी 45 साल व आयशा बी 40 साल की मौत हुई।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
City's big hot spot Jansapura has no new patients for 22 days, container will be free


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zyaqCQ

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA