Friday, May 8, 2020

ताजिकिस्तान में फंसे हैं ब्यावर के 23 विद्यार्थी

ब्यावर शहर से 23 छात्र छात्राएं ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में फंस गए हैं। ये वहां डॉक्टर बनने के लिए एक मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों काे भी चिंता में डाल रखा है। तजाकिस्तान में भी लॉकडाउन है। विदेश यात्रा पर रोक है, शिक्षण व्यवस्था भी बंद कर दी गयी है। जिस कारण विद्यार्थी वहीं फंस गए हैं। जिनको वापस लाने के लिए अभिभावक प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के समक्ष बच्चों काे अपने देश लाने की गुहार कर रहे हैं।
ब्यावर के 23 विद्यार्थी

तजाकिस्तान में ब्यावर के 23 विद्यार्थी फंसे हुए हैं। ये हैं प्रशांत प्रजापति, रोशनी प्रजापति, पूनमचंद प्रजापति, दीपांशु कटारिया, शिप्रा कुमावत, रजत राहोरिया, दीक्षिता सोलंकी, सुनील साहू, सुरभि मूलचंदानी, वर्षा हंसराजानी, अमीशा बड़ाेला, सोनाली बडोला, मुदिता गौड़, दिव्या गौड़, इशिका, लोकेंद्र सिंह, राजीव गुरुवा, रोनक मेवाड़ा, वत्सला, कविता, हरीश सिंह, राकेश गुर्जर, हेमेन्द्र सोलंकी व नवीन प्रकाश सीरवी। बताया जाता है कि प्रदेशभर के करीब 850 छात्र छात्राएं तजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए हुए हैं।
रोजाना वीडियो कॉल कर लेते हैं जानकारी

ज्यादातर अभिभावक रोजाना वीडियो कॉल कर बच्चों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। मूलचंद नगर निवासी लक्ष्मण कुमावत ने बताया कि उनकी बेटी शिप्रा कुमावत फाइनल ईयर व बेटा रजत राहोरिया सेकंड ईयर में पढ़ रहे हैं। दोनों बच्चे अलग अलग कमरा किराये पर लेकर रह रहे हैं। कक्षाएं बंद हैं। तजाकिस्तान सरकार ने इन छात्रों को भारत जाने के लिए कह दिया गया है। इससे बच्चे चिंतित हैं। सोमानी नगर निवासी रवि गौड़ ने बताया कि उनकी मुदिता गौड़ फाइनल ईयर व दिव्या गौड़ सैकंड ईयर मे पढ़ रही हैं। 1 मई से कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी होने से सब बंद कर दिया है। भारत की तरह वहां ना तो बेहतर चिकित्सा व्यवस्था है और ना ही खाने की सामग्री घर पहुंचाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। स्थिति बिगड़ती जा रही है।
विधायक से लगाई गुहार

इस संबंध में अभिभावकों ने विधायक शंकर सिंह रावत से बच्चों को देश लाने के लिए गुहार लगाई है। अभिभावकों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर मांग की गई कि वे विदेश विभाग को अनुशंसा करें। विधायक ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को अनुशंसा पत्र लिख छात्र छात्राओं को सुरक्षित रूप से घर वापस लाने का प्रयास करने की बात कही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
23 students of Beawar are stranded in Tajikistan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YHFpq7

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA