Saturday, May 30, 2020

3 साल की बच्ची की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव, चिरगांव में संक्रमित का अंतिम संस्कार कर लौटे युवक से मुड़ियन का कुआं मोहल्ले में दहशत

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती इंदरगढ़ निवासी परमित गुप्ता की तीन वर्षीय बच्ची भाग्या का सैंपल पुन: जांच के लिए भेजा है। भाग्या कोरोना पॉजिटिव होने के कारण एक सप्ताह से भर्ती है। वहीं शुक्रवार को ही डोंगरपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव नरेश विश्वकर्मा के परिवार के चार और शहरी क्षेत्र बड़े बाजार के पास निवासी एक युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा है।

शुक्रवार को मुड़ियन का कुआं पर कोरोना संदिग्ध को लेकर दहशत का माहौल रहा। दरअसल इस मोहल्ले में रहने वाला शंकर साहू गुरुवार को चिरगांव के वार्ड 17 में अपने रिश्तेदार राकेश पुत्र सीताराम साहू के निधन पर अंतिम यात्रा में शामिल होने गया था। रिश्तेदार राकेश कोरोना पॉजिटिव था। शुक्रवार को जब शंकर अपने घर लौटा तो जिसे भी जानकारी मिली वह घर में दुबक गया। पूरे दिन मोहल्ले में डरावना माहौल देखा गया। दूसरी तरफ शहर में दिनों दिन लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। 20 रुपए के गुटखा राजश्री के पैकेट को खरीदने के लिए लोग अनमोल जिंदगी दांव पर लगाकर भीड़ के रूप में देखे गए। शुक्रवार को सुपर मार्केट में स्थित थोक गुटखा दुकान पर पूरे दिन पैकेटों को खरीदने के लिए भीड़ रही लेकिन वहां एक भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 20 रुपए की गुटखा की पुड़िया लोगों को जिंदगी से ज्यादा प्यारी है। जबकि गुटखा से भी कैंसर बीमारी हो जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुपर मार्केट में गुटखा के पैकेट खरीदने के लिए लगी लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंस की परवाह ही नहीं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cgHAV1

No comments:

Post a Comment