71 दिनों के सबक के बावजूद लोग यह मानने तैयार नहीं हैं कि सावधानी कितनी जरूरी है। अनंततारा में जन्मदिन पार्टी इस अंदाज में मनाई गई जैसे कोरोना पिछली सदी की महामारी रही हो। बेफिक्री, लापरवाही और दूसरों की जान जोखिम में डालने का खुला खेल हुआ। इधर सदर में कारोबार खोलने को लेकर भ्रम की स्थिति बनी कि अधिकारियों को दखल देना पड़ा। वहीं लटकारी का पड़ाव में व्यापारी इस बात को लेकर तमतमाने लगे कि ग्रीन जोन में होने के बावजूद उनके कारोबार पर रेड जोन जैसी सख्ती क्यों लगाई गई है।
पूरा विश्व जहाँ कोरोना की महामारी को लेकर चिंतित है ऐसे में गोराबाजार क्षेत्र की पाॅश कॉलोनी अनंततारा की रहवासी काॅलाेनी के अध्यक्ष का बर्थ-डे सेलिब्रेट कर जश्न मनाया गया। आयोजन के दौरान उन्हें खुली कार में खड़ा करके जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग गाजे-बाजे के साथ जश्न मनाने शरीक हुए। शाम 6 बजे के बाद करीब 3 घंटे तक लाॅकडाउन के नियमों की धज्जियाँ उड़ाए जाने का वीडियाे व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस पहुँची और कार्यक्रम बंद कराया गया।
अनंततारा रेसिडेंशियल काॅलोनी के अध्यक्ष पीके चतुर्वेदी के जन्मदिन को लेकर माॅर्निंग वाॅक क्लब द्वारा फ्लैक्स लगवाए गये थे और बड़ी धूमधाम से माइक साउंड लगाकर बर्थ-डे सेलिब्रेशन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य व महिलाएँ भी शामिल हुईं जो कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, न ही उनके मुँह पर मास्क थे। वहीं सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल की गयी है उसमें लोग एक-दूसरे के गले लगकर झूमते नजर आ रहे हैं। खुली कार में जुलूस निकालकर बाकायदा माला-झेला और तिलक वंदन के साथ घंटों आयोजन चलता रहा। गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव राम साहू का कहना था कि थाने में ऐसे किसी आयोजन की कोई सूचना या शिकायत नहीं आई है। वहीं इस आयोजन के संबंध में अध्यक्ष जी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gHmvGK
No comments:
Post a Comment