Tuesday, May 26, 2020

नवतपा के पहले दिन एक डिग्री कम हुआ तापमान, 44.1 डिग्री रिकार्ड हुआ 

नवतपा के पहले दिन सोमवार को धूप तेज रही, लेकिन रविवार की अपेक्षा तापमान 1 डिग्री सेल्सियस कम हो गया। अधिकतम तापमान 44.1 दर्ज किया गया। एक दिन पहले अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस था। भोपाल के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र कुमार नायक के अनुसार उत्तर-पूर्वी शुष्क हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में गर्मी की तीव्रता बढ़ रही है। गर्मी की लहर 28 मई तक रहेगी। 29 मई से गर्मी कम होने की संभावना है।
अंतिम दो दिन आंधी और बारिश की संभावना
पंडित आशीष सरमंडल के अनुसार सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आने पर नवतपा शुरू होता है। यह नक्षत्र 15 दिन का होता है। प्रारंभ के नौ दिन नौतपा कहलाते हैं। चंद्रमा के नक्षत्र में सूर्य के पहुंचने से इसकी शीतलता समाप्त हो जाती है। 30 मई को शुक्र तारा अस्त होगा। ग्रह बदलने से खगोलीय घटना होती है। अंतिम दो दिनों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On the first day of Navatpa, the temperature decreased by one degree, a record of 44.1 degrees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3emht0m

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA