Monday, May 18, 2020

एक दिन में 69 पॉजिटिव

रविवार को आई 69 जांच रिपोर्ट में 51 कोरोना पाॅजिटिव मरीज घर के सदस्य ही निकले। इसमें पांच पॉजिटिव मरीज बच्चे हैं, जिनकी उम्र 3 से 12 साल है। भारत सरकार के नए नियमों के तहत कलेक्टर की पहल पर कोरोना वार्ड तक पहुंच गए चार में से तीन बच्चों को घंटाघर, टपालचाल उनके घर भेज दिया गया। वहीं एक बच्चे को सिंधी कॉलोनी के गेट से ही निर्देश देकर लौटा दिया। इन मरीजों की घर पर ही दिन में दो बार जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी। मरीज एवं उनके परिजनों को घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा।
सिंधी कॉलोनी से जब पांच साल के कोरोना पॉजिटिव बच्चे को लेने जिला प्रशासन एवं पुलिस की टीम पहुंची तो मां भी बेटे के साथ चलने को तैयार हो गई। कॉलोनी के गेट पर सामान के साथ खड़ी मां ने कहा मैं बच्चे को अकेला नहीं छोड़ सकती। घर में पांच सदस्य है लेकिन मेरा बेटा ही केवल पॉजिटिव निकला। इधर, एक साथ पांच बच्चों के पॉजिटिव आने के बाद उनके इलाज को लेकर मची उहापोह की स्थिति पर जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ.योगेश शर्म कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल के आवास पर चर्चा करने पहुंचे। कलेक्टर से चर्चा के बाद लिए गए निर्णय के तहत बच्चों का इलाज घर पर करने के निर्देश जारी हुए। हालांकि एक बच्चे की मां कोरोना वार्ड में पहले से ही भर्ती होने के कारण मरीज को घर नहीं भेजा गया।
अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती 106 पॉजिटिव मरीज, 3 गए घर
कोविड वार्ड में रविवार रात 11 बजे पॉजिटिव मरीजों की संख्या 106 हो गई। रविवार को तीन मरीज स्वस्थ होकर वार्ड से डिस्चार्ज हुए। जबकि कोरोना पॉजिटिव अबतक 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। इधर, चार मरीज इंदौर, चार घर पर और एक मरीज भोपाल में इलाज करा रहा है।
घर के 8 में से 7 सदस्य पॉजिटिव, बेटो को भेजा रिश्तेदार के पास
सिंधी कॉलोनी निवासी 8 सदस्यों के परिवार में सात लोग पॉजिटिव आए। घर के सबसे छोटे बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई। मरीज को लेने जब टीम पहुंची तो बच्चा भी पिता के साथ आया। जिसे नाई अवार से आए रिश्तेदार के पास भेज दिया।
मरीज को लेन आई एंबुलेंस चालक ने नहीं पहनी पीपीई किट
इधर, कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेने आई 108 एंबुलेंस चालक ने पीपीई किट नहीं पहनने के कारण गेट खोलने से इनकार किया। एसडीएम और सीएसपी ने जब डांटा तो उसने गेट खोल सिंधी कॉलोनी के मरीजों को बिठाया।

कॉलेज के लैब में दोबारा होगी कोरोना सैंपल की टेस्टिंग
मेडिकल कॉलेज की लैब में एम्स भोपाल की आपत्ति की बाद सोमवार को दोबारा कोरोना सैंपल की टेस्टिंग होगी। डीन ने कहा-सॉफ्टवेयर की खामी के कारण रिजल्ट की क्वालिटी खराब थी।
जिन क्षेत्रों से मरीज मिले, वहीं से सीधे लाइव : केस दर्ज करने की बात कही तब बेटी को लेकर सामने आई
घंटाघर चौक रात 9:11 बजे
घंटाघर चौक पर 12 वर्षीय बेटी कोरोना पॉजिटिव निकली तो उसकी मां छोटी बेटी के साथ घर से बाहर गली में जाकर छिप गई। एसडीएम ने पिता से कहा बेटी कहां है उसे बाहर लाएं। इसी दौरान परिजन बोले कि लड़की उसकी मौसी के घर गई है। एसडीएम ने नाराजगी जताई और पिता और परिजन के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही तो कुछ ही देर में बच्ची को उसकी मां पास ही की गली से लेकर आ गई। यह देख एसडीएम संजीव पांडे ने कहा ऐसा करना ठीक नहीं है
रामेश्वर रोड रात 9:19 बजे
रामेश्वर पुलिया से कुछ ही दूरी पर पॉजिटिव मरीज के घर तक एंबुलेंस पहुंची। मरीज पहले से ही वाहन में बैठने के लिए तैयार था कुछ ही देर में वह गाड़ी में बैठा और एंबुलेंस आगे बढ़ गई।
चिड़िया मैदान रात 9:28 बजे
तहसीलदार प्रताप सिंह ने लिस्ट में कोरोना वायरस मरीज का नाम देखा।कुछ देर बाद 2 लोग आए और उन्होंने कहा संबंधित व्यक्ति पहले से ही जिला अस्पताल में भर्ती है। पुष्टि करते ही एसडीएम और सीएसपी ललित गठरे एंबुलेंस के साथ आगे बढ़ गए।
बजरंग चौकरात 9:45 बजे
एसडीएम के साथ टीआई बीएल मंडलोई सहित अफसरों का दल यहां पहुंचा और एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को यहां से एंबुलेंस में बैठाया। पूर्व में पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार के पांच सदस्यों को भी एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया।
संजय नगर रात 9:50 बजे
संजय नगर में पॉजिटिव के घर से करीब 100 मीटर दूर चौराहे पर एंबुलेंस सहित अफसरों के वाहन खड़े हुए। यहां से एसडीएम सीएसपी टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर सहित अधिकारी पैदल पॉजिटिव मरीज के घर तक पहुंचे। कुछ ही देर में युवती घर से एक युवती घर से बैग लेकर आई और एंबुलेंस में बैठ गई। कुछ ही देर में यहां से जिला अस्पताल के लिए एंबुलेंस निकल पड़ी और इसके साथ ही कोरोना वायरस मरीजों की तलाश का सिलसिला खत्म हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर सिंधी कॉलोनी की है। यह बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस परिवार में केवल पांच साल का बेटा पॉजिटिव निकला। मां बोली- बच्चे को अकेला नहीं छोड़ सकती, उसके साथ अस्पताल जाऊंगी। अफसरों ने निर्णय लेकर मां और बेटे को घर लौटा दिया। घर पर ही इसका इलाज होगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zPcRR3

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA