जिला आपूर्ति विभाग, सहकारी विभाग एवं जिला विपणन विभाग के द्वारा समन्वय के साथ बेहतरीन काम किया जा रहा है। जिले में अब तक 87 हजार 751 टन गेहूं की खरीदी की गई। इसके साथ ही परिवहन के लिए 86 हजार 688 टन गेहूं को तैयार कर लिया गया अर्थात अब तक जो खरीदी की गई थी उसके अनुसार अभी तक 98 प्रतिशत गेहूं ट्रांसपोर्टेशन के लिए तैयार कर लिया है। जो गेहूं खरीदा गया था उसमें से 91 प्रतिशत गोदामों तक पहुंचा दिया है।
जिला विपणन अधिकारी रोहितकुमार श्रीवास्तव ने बताया गेहूं खरीदी के लिए जिले में 104 उपार्जन केंद्र बनाए हैं। गेहूं खरीदी के लिए 59 हजार 224 किसानों ने पंजीयन कराया था। इसमें से अब तक 25 हजार किसान अपनी उपज बेच चुके है। श्रीवास्तव ने बताया 104 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से अब तक 87 हजार 791 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हो चुकी है। यही नहीं समय रहते 80 हजार मीट्रिक टन गेहूं को ट्रांसपोर्ट भी कर दिया है। यहां तक की 73 हजार मीट्रिक टन गेहूं मानक स्तर की स्वीकृति शासन द्वारा मिल गई है। अब किसानों को राशि का भुगतान किया जा रहा है। गेहूं उपार्जन से लेकर ट्रांसपोर्ट और स्वीकृति के मामले में मंदसौर जिला प्रदेश में तीसरे नंबर पर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SLERvQ
No comments:
Post a Comment