अरनियाकलां में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गोलू पिता बाबू शाह अरनियाकलां में स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक के उपकरण सुधारने का काम करता था। घर में रखा कूलर सुधारने के दौरान करंट लगने से गोलू की मौत हो गई। घटना की सूचना परिजन ने सोमवार को पुलिस को दी। इसके बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाकर अंतिम परीक्षण के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया। हैरत की बात तो यह है कि गोलू ने कुछ दिन पहले जिस कूलर के सामने अपनी सेल्फी ली थी, उसी को सुधारने में लापरवाही की वजह से करंट लगने से मौत हो गई। जब घटना हुई, तब परिजन भी घटनास्थल के आसपास ही थे, लेकिन अचानक तेज करंट लगने से गोलू की माैत हो गई। तिलावद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c6Rmca
No comments:
Post a Comment