देश में कोई गरीब भूखा न सोए। इस उद्देश्य को लेकर आदर्श कृषक सेवा समितियों के माध्यम से गरीबों को नि:शुल्क चावल बांटे जा रहे हैं। अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबों को राशन बांटा जा रहा है। इस योजना की शुरुआत गुरुवार को ग्राम एकलबारा में हुई। योजना की शुरुआत भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा के द्वारा की गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
राज्य शासन ने राशन कार्ड विहीन राज्य की निर्धारित श्रेणी के 32 लाख परिवारों को कोरोना कोटा में एक माह का राशन 5 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं और एक किलो चावल निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया है। इन परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा भी 3 माह का निःशुल्क राशन प्रदान किया जाएगा। गरीबों को राशन वितरण की 25 श्रेणियां घोषित की गई। इसमें प्रत्येक गरीब को इस संकट की घड़ी में अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। पलसूद में सेवा परमो धर्म के अंतर्गत नगर के हर एक वार्ड में भाजपा कार्यकर्ता गरीबों को खाद्य सामग्री आटा, चावल, दाल का वितरण कर रहे हैं। इसके अलावा घर-घर जाकर मास्क भी बांटे जा रहे हैं और लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश दी जा रही है। इस अभियान में रमा वास्कले, मनोज राठौड़, मोहन गोले, योगेंद्र कुशवाह, संतोष चितावले, मुकेश जायसवाल, वनिता सेन, उमेश राठौड़, कमलेश धनगर सहित सभी कार्यकर्ता सहभागिता निभा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f6HpOp
No comments:
Post a Comment