Tuesday, May 26, 2020

नत्थूलाल की अर्थी को खालिक,नौशाद, हनीफ व बाली ने दिया कांधा

शहर के आनंद नगर क्षेत्र में सोमवार को ईद पर सौहार्द देखने को मिला। यहां हिंदू व्यक्ति के निधन पर हेला मुस्लिम समाज के लोगों ने अंतिम संस्कार किया। क्षेत्र के गुड्डू सदर व बाली बाबा ने बताया कि सोमवार को दोपहर में 1 बजे क्षेत्र के नत्थूलाल भूखलाल (45) की बीमारी के बाद मौत हो गई। घर पर पत्नी सिंधू, 10 वर्षीय बेटा कान्हा व 5 बेटियां हैं। लॉकडाउन व काेराेना बीमारी के डर से अंतिम संस्कार के लिए कोई आगे नहीं आया तो क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों ने पहल की। शाम 5 बजे हिंदू रीति के मुताबिक नत्थूलाल का अंतिम संस्कार किया। खालिक, नौशाद, हनीफ व बाली बाबा ने कंधा दिया। राम नाम सत्य बोलते नत्थूलाल को मुक्तिधाम पहुंचाया। इस दौरान बबलू गांगले, सुनील गांगले, हमीद खान, यूसुफ खान, अमजद खान आदि थे।
लोगों ने बेटे कान्हा से दिलाई मुखाग्नि
मुस्लिम समाज के लोगों ने नत्थूलाल के बेटे कान्हा को केशमुक्त किया। इसके बाद मुखाग्नि दिलाई। नत्थूलाल 20 साल से आनंदनगर के रहवासी होकर हम्माली कर रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Khalik, Naushad, Hanif and Bali gave the shoulder to Natthulal


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ejtSC1

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA