शासन के सीएम राइज कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू हो चुका है। इसमें वीडियो दिखाकर ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें जिले के एक से 12वीं तक के 4500 शिक्षक द्वारा घर पर ही ट्रेनिंग ली जा रही है। शासन के दीक्षा एप द्वारा लॉगइन कर शिक्षक वीडियो देखकर यह ट्रेनिंग ले रहे। इसमें कुछ शिक्षकों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। हालांकि शहर के शिक्षक दिलीप जायसवाल द्वारा बनाई गई एजुकेशन वेबसाइट पर सरल जानकारी में समझाने के कारण दीक्षा एप से ज्यादा इस वेबसाइट से जुड़कर दीक्षा एप की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इसमें यूपी से लेकर महाराष्ट्र के शिक्षक में शामिल हैं।
डीपीसी राजेंद्र शिप्रे ने बताया कि दीक्षा एप से जुड़ने के लिए शिक्षकों को पहले तीन चरण में पंजीकृत किया गया है। इसके बाद उनको लॉगइन आईडी और पासवर्ड दिया गया है। इसके लिए शिक्षकों ग्रुप द्वारा जिले सभी शिक्षकों को समझाया गया। जूम एप पर ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग की गई। उसके बाद दीक्षा एप पर हर 2 दिन में एक वीडियो जारी किया जाता है, जो स्टेप बाय स्टेप शिक्षक प्रशिक्षण का कार्यक्रम के तहत है। इसमें शासन द्वारा ट्रेनिंग के वीडियो तैयार किए गए हैं।
यह हाे रही थी परेशानी
इसके पहले जिले के शिक्षकों को ऑनलाइन का कोई भी जानकारी नहीं थी और दीक्षा एप पर लॉगइन करने में परेशानी आ रही थी। इसके अलावा सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करने में परेशानी थी। तब डाइट के डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स ग्रुप के प्रशिक्षक दिलीप जायसवाल ने बताया कि सभी शिक्षकों को उन्होंने वेबसाइट पर आर्टिकल के रूप में दीक्षा एप चलाने की जानकारी दी और इसी के साथ स्क्रीनशॉट भी दिए गए। ताकि वे एप सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकें। इसके बाद जिले के शिक्षक के साथ-साथ प्रदेश के शिक्षक और अन्य प्रदेशों के शिक्षक भी लाभान्वित हुए हैं।
75 प्रतिशत शिक्षक ले रहे ऑनलाइन प्रशिक्षण
डीईओ यू.यू. भिड़े ने बताया कि सीएम राइज के तहत जिले के 1 से 12 तक के शिक्षकों में से 75% शिक्षकों ने ऑनलाइन प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है। इसका डेटा शासन के पास पहुंच रहा है। बाकी शिक्षक जो ऑनलाइन शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं, उनकी तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से या प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yzlPBQ
No comments:
Post a Comment