
बागोद फाटे में पिछले चार दिनों से नल न आने से रहवासियों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में इंदौर-इच्छापुर हाईवे क्रास कर आगे से पानी लाना पड़ता है। सिर पर वजन होने के कारण धीरे-धीरे चलना पड़ता है। हाईवे पर तेज गति से निकलने वाले वाहनों से दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। तेज धूप में पानी लाने में समस्या होती है। ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। रहवासी सुनील अवस्थी ने बताया पंचायत के पास अतिरिक्त वाटर पंप होने के बाद भी पंप नहीं डाले गए। तेज धूप में लोगों को पानी के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने पंचायत से पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TEaYhl
No comments:
Post a Comment