Thursday, May 28, 2020

मकान में लगी आग, राशन रुपए सहित सामान जला

बीते रोज सुभाष चंद्र बोस वार्ड में गरीब के आशियाने में लगी आग ने गरीब की जिंदगी भर की कमाई एवं गृहस्थी की सामग्री, राशन सहित हर एक समान जलाकर राख कर दिया। अब गरीब अपने बीबी बच्चों सहित आगजनी की घटना से हुए नुकसान को बताने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है।
23 मई को वार्ड क्रमांक एक निवासी सुबराती खान के मकान में सुबह लगभग दस बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग को बुझाने मौके पर फायर बिग्रेड भी पहुंच गई थी, लेकिन आग को काबू करने के पहले ही सामग्री खाक हो चुकी थी। सुबराती खान ने बताया कि मकान बनवाने के लिए पत्नी सहित मजदूरी करके 5 - 6 साल से रुपया जमा कर रहे थे पत्नी के एक लाख तीस हजार सहित एक लाख सत्तर हजार की नकदी सहित सोना चांदी एवं गृहस्थी का सामान व मकान जल गया है। मकान सहित लगभग चार लाख का नुकसान हो गया है, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
House fire, burning goods including ration money


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d4LoK5

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA