Sunday, May 17, 2020

लॉकडाउन में पहली लूट, कट्‌टा अड़ाकर अस्पताल से लौट रहे दंपती को लूटा

लॉकडाउन के दाैरान पहली बड़ी लूट की घटना हुई है। पारा रोड पर खरड़ू से 3 किलोमीटर पहले डॉक्टर घाटी पर दंपती के साथ लूट हुई। वारदात शनिवार दोपहर 1 बजे के लगभग तब हुई, जब खरड़ू की उपसरपंच मंगूबेन पति श्यामलाल पांचाल के साथ पारा से स्कूटर से लौट रही थी। वो पारा अस्पताल में चैकअप के लिए गई थी। घाट पर बाइक पर आए तीन हथियारबंद बदमाशों ने रोका और श्यामलाल को देशी कट्‌टा दिखाकर पत्नी की सोने की चैन, सोने का 20 मोती का मंगलसूत्र और कान के चैन वाले झुमके छीन लिए।

घटना के बाद पारा चौकी और झाबुआ थाने से पुलिस पहुंची। दंपती को साथ लेकर शाम तक पुलिस सर्चिंग करती रही। लगातार आसपास के गांवों में जाकर उनके बताए हुलिये वाले युवकों की तलाश चलती रही। लूट के शिकार दंपती ने बताया, दोनों स्कूटर से पारा से लौट रहे थे। पीछे से आए बाइक सवारों ने रोका। उनके पास बंदूक और देशी कट्‌टा था। श्यामलाल को एक तरफ खड़े रहने के लिए कहा। उन्होंने मोबाइल देने के लिए जेब में हाथ डाला तो बदमाशों ने रोक दिया। कहा, बिना हिले खड़े रहो। पत्नी के आभूषण निकलवाए और भाग गए। इस दौरान छीनाझपटी भी हुई। पीछे से आ रहे पारा के एक व्यक्ति ने बाइक वालों का पीछा भी किया, लेकिन वो तेजी से भाग निकले। लूट के शिकार लोग पूरा दिन परेशान होते रहे। पहले पारा चौकी गए। वहां से जवाब मिला, जिस जगह घटना हुई, वो पारा चौकी क्षेत्र में नहीं आता। इसलिए झाबुआ जाना पड़ेगा। वहां से झाबुआ के लिए रवाना हुए तो पुलिस ने खरड़ू में रुकने के लिए कह दिया। पुलिस उन्हें साथ लेकर सर्चिंग करती रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
First robbery in lockdown, looting couple returning from hospital


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Tcri90

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA