शहर में अब लगातार कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। गुरुवार को दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी बैचेन हैं... वह इसलिए क्योंकि इन दोनों को संक्रमण किसी ना किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से हुआ है, जोकि अभी खुला घूम रहा है। ऐसे में अब सावधान रहना बहुत जरूरी है।
गुरुवार को शेरानीपुरा की 56 वर्षीय महिला व शक्तिनगर के 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। शेरानीपुरा की महिला किडनी पैशेंट थी, जोकि डायलिसिस करवाने अस्पताल में आई थी। इधर, शक्ति नगर का युवक रेडीमेड कपड़ा व्यापारी है। दोनों ही लोग लॉकडाउन के दौरान ना तो शहर से बाहर गए नाही सीधे तौर पर किसी संक्रमित के संपर्क मेंआए है।
संक्रमित की इम्यूनिटी अच्छी तो उसे असर नहीं होगा... लेकिन वह कोरोना लेकर घूम रहा, इसलिए खतरा ज्यादा- दो केस सामने आने के बाद यह तय है कि बाजार में संक्रमित घूम रहे हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण ऐसा है कि यदि संबंधित की इम्यूनिटी अच्छी है तो उसे कुछ असर नहीं होगा लेकिन वह दूसरों को संक्रमण दे देगा। इसलिए खतरा ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है।
अब खतरा ज्यादा... क्योंकि बाजार में बढ़ी भीड़
लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत से ही सभी दुकानें खुल गई हैं। ऐसे में अब खतरा भी ज्यादा हो गया है। लॉकडाउन 4.0 में अब तक 11 दिन में 6 मरीज सामने आ चुके हैं। लॉकडाउन 1.0 व 3.0 में 12-12 मरीज सामने आए थे। वहीं, लॉकडाउन 2.0 में स्थिति संभली हुई थी, 4 मरीज ही मिले थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TU27Im
No comments:
Post a Comment