बुधवार को सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से प्रतिनिधियों ने जैन मंदिर पूजा आराधना के लिए खोलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
जिसमें उल्लेख किया गया कि पिछले दो माह से लॉकडाउन की अवधि में जैन मंदिर बंद हैं। जिससे श्रद्धालु प्रभु आराधना नहीं कर पा रहे हैं। लॉकडाउन के चरण 4 में बाजार खुल गए हैं। शराब की दुकानें भी खोली जा चुकी हैं। यहां भीड़ भी हो रही है। लेकिन मंदिरों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है, जबकि मंदिर खोलने से खतरा नहीं बढ़ेगा। जैन समाज के श्रद्धालु शुद्ध वस्त्र पहनकर मंदिर जाते हैं वह किसी से छू न जाए, इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं। ऐसी स्थिति में मंदिरों को खोलने की अनुमति दी जाए, जिससे लोग पूजा आराधना कर सकें। सभी सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य नियमों का पालन करेंगे, कोई भी बड़ा धार्मिक आयोजन नहीं होगा। शासन से मांग पर विचार करने को भी कहा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में आदीश जैन, अमित जैन, भूपेंद्र जैन शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c9yZTU
No comments:
Post a Comment