Sunday, May 31, 2020

थाने के सामने लोडिंग वाहन का कोहराम

मदन महल थाने के सामने शाम साढ़े 4 बजे के करीब बेलगाम भागते एक लोडिंग वाहन 407 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पर कोहराम मचा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े करीब एक दर्जन दोपहिया वाहनों को टक्कर मारने के बाद खड़ा हो गया। उधर हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा होती देख वाहन चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने लोडिंग वाहन को जब्त कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार लोडिंग वाहन 407 क्रमांक एमपी 20 जीए 8427 का चालक वाहन लेकर होमसाइंस काॅलेज से मदन महल होते हुए रानीताल की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन थाने के पास पहुँचा चालक की लापरवाही के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर बहका और सड़क किनारे खड़े कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों के वाहनोंको रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। इस घटना के दौरान वहाँ मौजूद लोगों में भगदड़ मच गयी और सभी लोडिंग वाहन के चालक को पकड़ने दौड़े तब तक आरोपी चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। घटना के दौरान वहाँ मौजूद लोगों का कहना था कि सड़क पर भीड़ नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया।
वाहन मालिक पहुँचे थाने - इस घटना को लेकर वाहन मालिक संजय जैन, रितेश रजक, अमित महोबिया व अन्य लोग जो घटना के दौरान वहाँ मौजूद थे वाहन मालिकों के साथ थाने पहुँचे। पुलिस के अनुसार हादसे में एक्टिवा क्रमांक एमपी 04 एसवाय 8691, एक्सिस एमपी 20 एसटी 1779, बाइक एमपी 20 केए 4069, एक्टिवा एमपी 09 यूई 2048, पल्सर एमपी 20 एमसी 1409, एक्सिस एमपी 20 एसयू 1258, बाइक एमपी 20 एनवाय 6384, एक्सिस एमपी 20 एसएस 7795 सहित अन्य वाहन क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट दर्ज कर लोडिंग वाहन को जब्त किया गया है।
चालक की तलाश जारी इस संबंध में एएसआई कनक सिंह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर चालक की पतासाजी के प्रयास शुरू किए गये हैं। पुलिस के अनुसार वाहन का पंजीयन ग्वारीघाट स्थित किसी आश्रम के महाराज के नाम पर होना बताया जा रहा है। उस आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The chaos of the loading vehicle in front of the police station


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XiSGVi

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA