एनएसयूआई ने एमएससी प्रथम सेमेस्टर के ऑर्गेनिक रसायन के परीक्षा परिणाम का फिर से मूल्यांकन कराने की मांग काे लेकर एनएसयूअाई के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्रसिंह गौड़ ने ई-मेल के माध्यम से कुलपति उज्जैन को ज्ञापन भेजा है। छात्र नेता विनोद राठौर ने बताया, एमएससी प्रथम सेमेस्टर केमिस्ट्री का परीक्षा परिणाम घोषित किया, उसमें त्रुटि हुई है।
भाेपाल राेड स्थित शासकीय विज्ञान काॅलेज के अधिकतर छात्र-छात्राओं को ऑर्गेनिक रसायन के पेपर में 0, 1 या केवल 2 ही नंबर दिए हैं या तो यह किसी आपसी मतभेद के कारण हुआ है या विश्वविद्यालय की किसी अन्य त्रुटि का भुगतान यहां के छात्र-छात्राओं को करना पड़ रहा, जिससे इनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। स्नातकोत्तर में पढ़ने वाले विद्यार्थी इससे हताश होकर मानसिक तनाव की स्थिति में आ गए हैं। अनुरोध है कि पुनः मूल्यांकन करा विद्यार्थियों को इस मानसिक अवसाद से बचाने की कृपा करें। विद्यार्थियों की मांग नहीं माने जाने पर एनएसयूअाई छात्र संगठन और विद्यार्थियों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y9eh1F
No comments:
Post a Comment