Friday, June 26, 2020

मां ताप्ती के भक्त गुजरात के सूरत से 108 मीटर की चुनरी लेकर पहुंचे बारहलिंग, 27 जून काे जन्मोत्सव पर चढ़ाई जाएगी

सूर्यपुत्री मां ताप्ती का जन्मोत्सव 27 जून को मनाया जाएगा। मां ताप्ती का शृंगार करने के लिए सूरत से 108 मीटर की चुनरी लेकर भक्त गुरुवार को बारहलिंग पहुंचे। हर जन्मोत्सव पर सूरत से माता चढ़ाने चुनरी भेजी जाती है।यह पहला जन्मोत्सव होगा जब मां ताप्ती के जन्मोत्सव पर बारहलिंग में भंडारे का आयोजन नहीं किया जाएगा। सुहाग सामग्री चढ़ाकर भक्त माता की पूजाअर्चना करेंगे।
सुबह से शाम तक कलाकार देंगे प्रस्तुति, सोशल मीडिया पर हाेगा लाइव प्रसारण : धर्म प्रचार- प्रसार मंच एवं मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति के सांझा प्रयासों से देश-प्रदेश के दो दर्जन से अधिक देवी- भजनों के गायक- गायिकाओं द्वारा एक मंच पर क्रमानुसार सुबह से लेकर देर शाम तक भजनाें की प्रस्तुति दी जाएगी इसका प्रसारण सोशल मीडिया फेसबुक पर लाइव किया जाएगा। वहीं भजन- चालीसा, आल्हा की प्रस्तुति क्रमानुसार फेस बुक पर लाइव रहेगी।
ध्वजारोहण से होगी शुरुआत

बारहलिंग पर इस साल भंडारे का आयोजन नहीं होगा। समिति के अध्यक्ष रामकिशोर पवार ने बताया जन्मोत्सव पर ताप्ती घाट पहुंचकर मां ताप्ती को चुनरी अर्पण की जाएगी। इससे पूर्व ध्वजारोहण कर जन्मोत्सव की शुरुआतकी जाएगी।

ध्वजाराेहण कर हाेगी जन्मोत्सव की शुरुआत

गुजरात के सूरत महानगर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जिन माता सेवा द्वारा पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती को भेंट दी जाने वाली 108 मीटर लंबी चुनरी एवं सुहाग सामग्री शिवधाम बारहलिंग पहुंची। शनिवार को चुनरी के बारहलिंग पहुंचने पर पूजा की गई। चुनरी को ताप्ती जन्मोत्सव पर अर्पित किया जाएगा। इससे पूर्व ध्वजारोहण कर जन्मोत्सव की शुरुआत की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Devotees of Maa Tapti will reach Barahling on the 27th of June from Surat in Gujarat with a 108 meter chunri.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eLynpq

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA