Monday, June 1, 2020

रतलाम में रुकेगी 12 जोड़ी ट्रेनें, भीड़ न लगे इसलिए प्लेटफॉर्मों से लेकर दोनों गेट तक बैरिकेडिंग

मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन चालू होने के 21 वें दिन सोमवार से 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेन और चलने लगेगी। रेलवे को इनसे बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही होने की उम्मीद है। भीड़ न लगे इसके लिए रेलवे ने रविवार को तगड़ी बैरिकेडिंग कर दी है। प्लेटफॉर्म 4, 5 व 6 से लेकर एंट्री और एक्जिट गेट तक बैरिकेड्स इस तरह लगाए गए हैं, जिससे की आने और जाने वाले यात्री अलग-अलग निकल सकें। प्लेटफॉर्म के किनारे भी छोटे बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

रविवार को रेलवे ने व्यवस्था में बदलाव कर दिया है। अब यात्रियों की एंट्री प्लेटफॉर्म दो वाले गेट से होगी। इसके पास ही बैरिकेड्स लगाए गए हैं, जिससे होकर गुजरते समय ही यात्रियों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा। एक्जिट पाइंट प्लेटफॉर्म चार वाला गेट होगा।

यात्री गाड़ियों में सीट पक्की करने के लिए लगाए जाने वाले वीआईपी कोटे के लिए आवेदन रेलवे अब व्हाट्सएप पर मंगाएगा। यात्रियों को एप्लीकेशन 9752494550 पर यात्रा आरंभ करने के 24 घंटे पहले भेजना होगा। सोमवार से चलने वाली सभी ट्रेनें पूर्वनिर्धारित आपातकालीन कोटा के अनुसार ही सीट दी जाएगी।

कम हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या
महाराष्ट्र और गुजरात से होकर यूपी और बिहार की जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या आधी से भी कम रह गई है। इसका कारण संक्रमण के फैलाव को बताया जा रहा है। एक सप्ताह पहले तक रोजाना 30 से 40 गाड़ियां चल रही हैं, जबकि 10 से 12 ट्रेन ही गुजर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
12 pairs of trains will stop at Ratlam, barricading from platforms to both gates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BnTRKB

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA