रविवार रात 11 बजे डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान को भ्रमण के दौरान रेत का अवैध परिवहन करते डंपर दिखाई दिए। उन्होंने तेज रफ्तार से आ रहे दोनों डंपरों को रोककर थाने भेजा। दोनों डंपर रेत का अवैध परिवहन कर रहे थे। कर्फ्यू में लोग अपने घरों से निकलने में डरते हैं लेकिन रेत माफिया धड़ल्ले से अवैध रेत का उत्खनन कर रहे हैं।
महेश्वर से अवैध रेत भरकर सनावद जा रहे दोनों डंपर बिना रायल्टी के रेत का परिवहन कर रहे थे। एमपी 10 एचओ 8220 अनाज मंडी के पीछे सनावद व एमपी 10 एच 1156 मेंहटवाडा का डंपर है। रात को भ्रमण के दौरान नर्मदा राेड पर तेज रफ्तार से दो डंपर जाते दिखे। उन्हें गाड़ी का सायरन बजाकर रुकने के लिए कहा। दोनों डंपर चालकों ने रफ्तार और तेज कर दी। डिप्टी कलेक्टर ने दोनों डंपर के आगे अपनी गाड़ी को खड़ा कर रुकवाया। उनसे पूछताछ की लेकिन दोनों के पास रायल्टी नहीं थी। महेश्वर से अवैध रेत का परिवहन कर रहे थे। अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन करने वाले रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। लोग अपने घरों में कैद है लेकिन रेत माफियाओं को प्रशासन के अधिकारियों से भी डर नहीं लगता। रात में बिना रोक-टोक के अवैध रेत का परिवहन कर रहे हैं। निर्माण कार्य शुरू होते ही अवैध खनन का कारोबार शुरू हो गया है।
इधर... तालाब से अवैध मिट्टी का खनन करने पर ट्रैक्टर-ट्राली जब्त
पाडल्या खुर्द के तालाब पर दो माह से अवैध मिट्टी निकालने व परिवहन करने की शिकायत मिलने के बाद मंडलेश्वर जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने तालाब से मिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर कार्रवाई की। सोमवार को हुई कार्रवाई में एसडीओ रमेश चौहान ने बताया पाडल्या खुर्द के तालाब से अवैध मिट्टी व परिवहन की शिकायतें मिल रही थी।
अमले के साथ तालाब पर पहुंचने पर 6 ट्रैक्टर-ट्राली में से 2 को जब्त कर थाने भेजा गया। 4 ट्रैक्टरर्-ट्राली लेकर भाग गए। उनके मालिकों की नामजद शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इनमें रमेश प्रजापत आखीपुरा, मालिक महेश प्रजापत व ड्राइवर प्रकाश पाडल्या खुर्द, दिनेश प्रजापत, मदन प्रजापत आखीपुरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्राली के मालिक किसान देवेंद्र पिता देवराम व शरीफ पिता शकूर ने बताया तालाब से पिछले 2 माह से अवैध मिट्टी का परिवहन हो रहा है। ट्रैक्टर वाले मिट्टी बेच रहे हैं लेकिन जल संसाधन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। हम किसान खेत के लिए मिट्टी लेने गए थे लेकिन अधिकारियों ने हमारी नहीं सुनी। हमने अधिकारियों को बताया हम किसान है मिट्टी बेचने वाले नहीं। अधिकारियों ने हमारी बात ना मानते हुए कार्रवाई कर दी। गर्मी के समय तालाब में पानी कम हो जाने के बाद अवैध मिट्टी वाले सक्रिय हो जाते है। एक दिन में 50 से 70 ट्रीप मिट्टी निकाली जाती है। जिससे विभाग को राजस्व की हानि होती है। विभाग ने ठोस कार्रवाई नहीं की जिसके कारण अवैध उत्खनन करने वाले लोगों के हौसले बुलंद है।
शिकायत मिलने पर की जाती है कार्रवाई
तालाबों में गहरीकरण के कार्य शासन स्तर से ही बंद है। जहां से भी मिट्टी खनन की शिकायत मिलती है विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है।
रमेश चौहान, एसडीओ जल संसाधन मंडलेश्वर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XPPgZ4
No comments:
Post a Comment