Saturday, June 6, 2020

महंगा होगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मैजिक चालक 5 रुपए किराया बढ़ाने की तैयारी में

आने वाले दिनों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सफर महंगा हो जाएगा। कारण मैजिक चालकों द्वारा किराया बढ़ाना है। मैजिक का किराया 6 साल से नहीं बढ़ा है। इससे चालक पांच रुपए बढा़ने की तैयारी में है। मैजिक चालक सोमवार को जिला परिवहन अधिकारी से मिलेंगे और उनसे किराया बढ़ाने की मांग करेंगे।

शहर में परिवहन का मुख्य जरिया मैजिक है। रोज 250 मैजिक का संचालन होता है और इनसे दस हजार से ज्यादा लोग आवागमन करते हैं। मैजिक का किराया 2014 नहीं बढ़ा है। 7 से 10 रुपए में ही मैजिक चालक सभी रूटों पर सवारियों को छोड़ रहे हैं। चूंकि 2014 से अब तक किराये में बढ़ोतरी नहीं हुई है और कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए मैजिक चालक 6 से ज्यादा सवारी नहीं बैठा पा रहे हैं। ऐसे में मैजिक चालक किराया बढ़ाने की तैयारी में है।

सोमवार को डीटीओ से मिलेंगे और उनसे किराया बढ़ाने की मांग करेंगे। मैजिक यूनियन के संरक्षक राजकुमार जैन लाला ने बताया लॉकडाउन के कारण पहले ही 74 दिन तक हमारी मैजिक नहीं चली। अब जब चालू हुई है तो 6 से ज्यादा सवारी बैठाने की छूट नहीं है। इतने में खर्चा निकालना मुश्किल है। वहीं अभी सवारियां भी नहीं मिल रही है। हम किराया बढ़ाने की मांग डीटीओ से करेंगे ताकि गुजर बसर हो सकें।

किस रूट पर कितने रुपए की बढ़ोतरी चाहते हैं मैजिक चालक

  • लोकेंद्र टॉकीज चौराहा से मेडिकल कॉलेज का अभी दस रुपए किराया है। मैजिक चालकों की मांग 15 रुपए की है।
  • जावरा फाटक से चांदनीचौक का किराया 10 रुपए है किराया यदि बढ़ाया तो चांदनीचौक तक का किराया 15 रुपए हो जाएगा।
  • बाजना बस स्टैंड से नगर निगम के 10 रुपए लगते हैं। किराया बढ़ा तो 15 रुपए लगेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Public transport will be expensive, Magic driver is preparing to increase fare by 5 rupees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UdpQU6

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA