हॉटस्पॉट से आने वालों पर प्रशासन व जनता दोनों कड़ी नजर रखें क्योंकि इनसे भी कोरोना शहर में फैल रहा है। हॉट स्पॉट से आए लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जाता है वहीं इनके बाहर निकलने पर शासन ने 2 हजार रुपए का जुर्माना भी तय किया है। लोगों को भी यदि होम क्वारेंटाइन व्यक्ति बाहर घुमता हुआ दिखे तो उसका फोटो-वीडियो बनाकर प्रशासन को भेज दें। इससे ऐसे लोगों पर रोक लगेगी तो शहर का फायदा होगा।
यह बात प्रशासन से साथ समाजसेवी संगठनों की बैठक में पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने कही। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक चोटाला ने कहा कि हॉटस्पॉट से आने वालों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जाए ताकि शहर में कोरोना फैलने की संभावना कम हो सके। धान मंडी में भीड़ कम करने के लिए दुकानदार राजीव गांधी सिविक सेंटर, जहांगीर ऑइल मिल मैदान व जैन स्कूल के पीछे बड़े वाहनों में माल भरकर बाहर भेजें। वहां तक ठेलागाड़ी से माल पहुंचाया जाए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा कि मास्क, फिजिकल डिस्टेंस के साथ लोग बार-बार हाथ धोने की प्रवृत्ति अपनाएं तो कोरोना से बच सकते हैं। बोहरा समाज के सलीम आरिफ ने बताया बाजार शाम 7 बजे तक ही खुले रखे जाएं। दुकानों के खुलने का समय अलग-अलग तय किया जाए। बैठक में खुर्शीद अनवर, दिनेश पोरवाल, प्रदीप उपाध्या, गोविंद काकानी, सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट, आरडीए के पूर्व अध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी, आलोक गांधी ने भी अपनी बात रखी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eLt60J
No comments:
Post a Comment