बड़वाह. अनंत श्री 1008 विभूषित परम तपस्वी बाबा सुंदरदास महाराज की प्रेरणा से तपोवन सुंदरधाम आश्रम में चल रहे 72वें श्री विष्णु महायज्ञ का सोमवार काे पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। यज्ञ में कोरोना से मुक्ति, विश्व शांति, जगत कल्याण के लिए पूर्णाहुति दी गई। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम संख्या में भक्त आश्रम पहुंचे। दोपहर 3 बजे बालकदास महाराज व नारायणदास महाराज ने हवन में आहुति डाली। दोनों गुरुओं, यज्ञ के आचार्य व भक्तों ने यज्ञशाला की परिक्रमा लगाकर नर्मदा तट पर अभिषेक-पूजन किया। श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर महंत बालकदास महाराज ने बताया यह अनुष्ठान विश्व कल्याणार्थ के उद्देश्य के लिए किया गया। मनुष्य का जीवन स्वयं एक महायज्ञ है। इसमें वह अपने भले-बुरे सभी प्रकार के कार्यों व विचारों की आहुति चढ़ाता है। यज्ञाचार्य पं. जगदीशचंद्र व रमेशचंद्र द्विवेदी के आचार्यत्व में दोपहर 3 बजे हवन की पूर्णाहुति हुई। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आश्रम पहुंचे। उन्होंने मां नर्मदा व यज्ञशाला के दर्शन कर दोनों संतों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान राकेश गुप्ता, पिंटू बंसल, अनिल राय, पवन सिंघल, प्रीति राय मौजूद थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cv7Lra
No comments:
Post a Comment