Sunday, June 7, 2020

पीतांबरा पीठ पर कल से दाे दिन सिर्फ स्थानीय श्रद्धालु ही कर पाएंगे दर्शन

81 दिन बाद 8 जून से श्री पीतांबरा पीठ का मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए खोला जा रहा है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दर्शनार्थियों को सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शन करने होंगे। पहले दो दिन स्थानीय दर्शनार्थियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए 10 जून से लिंक खुलेगी, जिस पर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। प्रवेश से पहले दर्शनार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। साबुन से हाथ-पैर धोने होंगे। मंदिर में बाहरी प्रसाद और फूलमाला पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। दर्शनार्थी अर्पित प्रसाद ले सकेंगे। इस दाैरान सिर्फ पीतांबरा माई का दरबार खुला रहेगा। धूमावती माई के दर्शन अभी भी नहीं हो सकेंगे। पीठ के प्रबंधक महेश दुबे कहते हैं कि पीठ प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है। 8 जून से दर्शन शुरू करा दिए जाएंगे। स्थानीय दर्शनार्थियों के पंजीयन रविवार को सुबह 9 बजे से पीठ के आयुर्वेद अस्पताल में शुरू हाेंगे। पंजीयन कराने वालाें काे 8 जून के तय समय पर दर्शन लाभ मिलेगा।

मंदिर पर यह रहेगी व्यवस्था
दर्शनार्थी की लाइन में लगने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
उत्तर द्वार पर साइकिल स्टैंड के अंदर 4 वॉशबेसिन बनाए गए हैं। दर्शनार्थी का पहले साबुन से हाथ धोना आवश्यक होगा। पीठ की ओर से पेपर सोप व लिक्विड सोप की व्यवस्था रहेगी।
पैर धोने के लिए दो स्थानों पर नलों की व्यवस्था की गई है।
दर्शनार्थी को बगैर मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परिसर में थूकना व रैलिंग पर हाथ लगाना वर्जित होगा।
बाहर के दर्शनार्थियों काे shripitambrapeeth.org पर ऑनलाइन पंजीयन कराना हाेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Only local devotees will be able to visit Pitambara Peeth for the next day from tomorrow.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h1G9xb

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA