Sunday, June 28, 2020

बैजनाथ महादेव में बन रहा वृंदावन गार्डन, लोगों के बैठने के लिए लगाएंगे सीमेंट की कुर्सियां

बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर में नवग्रह मंदिर के पास वृंदावन गार्डन का निर्माण करवाया जा रहा है। जन सहयोग से हो रहा यह काम जल्द पूरा हो जाएगा। गार्डन में लोग बैठ सके, इसके लिए सीमेंट की कुर्सी लगाई जाएगी तथा लोगों को गर्मी में भी छाया मिले इसके लिए प्लांटेशन किया जा रहा है।
करीब दो वर्षों से मंदिर में जो निर्माण व विकास कार्य चल रहे हैं उसे जन सहयोग से ही करवाया जा रहा है। मंदिर परिसर में पहले भी दो छोटे गार्डन बनाए गए थे, लेकिन मंदिर की प्रसिद्धी की चलते काफी संख्या में दर्शनार्थी यहां पहुंचते हैं। लोगों को मंदिर के पास बैठने व बच्चों को खेलने का अवसर मिले, इसके लिए वृंदावन गार्डन बनाने की योजना तैयार की गई थी। 7 हजार फीट में बनाए जा रहे इस गार्डन का मुख्य आकर्षण राधा-कृष्ण की प्रतिमा होगी। महू के कलाकार द्वारा बनाई गई यह प्रतिमा 51 हजार रुपए में खरीदी गई है। प्रतिमा के पास पत्थरों को जोड़कर पहाड़ीनुमा स्थान बनाया जा रहा है। प्रतिमा के नीचे लगे फव्वारे जब चलेंगे तो ऐसा नजर आएगा कि पहाड़ों से पानी झरने के रूप में नीचे आ रहा है।
गार्डन में हरी घास लगाई जा रही है। सप्तऋषि व नवग्रह मंदिर से आने-जाने वाले रास्ते पर पेवर ब्लाॅक लगाने के साथ ही गार्डन में आकर्षक फूलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। लोगों के बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियों के साथ ही घूमने के लिए वाॅकिंग पाइट बनाए जा रहे हैं। रात में भी गार्डन में लोग बैठकर प्रकृति का आनंद ले सके इसके लिए आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है। मंदिर के विकास के लिए दान करने वाले लोगों से राशि के बजाए सामग्री ली जाती है। मंदिर के नोडल अधिकारी एसएलआर राजेश सरवटे ने बताया मंदिर में लगभग सभी काम जन सहयोग से कराए जा रहे है। वृंदावन गार्डन
में भी कई दानदाताओं ने सहयोग किया है। करीब दो लाख रुपए में उक्त गार्डन बनकर तैयार हो जाएगा। 8 दिन में सारा कार्य पूरा हो जाने पर गार्डन आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। गणेश मंदिर के पास जो बगीचे का निर्माण किया गया था उसमें राजस्व अधिकारी-कर्मचारियों ने
सहयोग राशि दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vrindavan Garden being built in Baijnath Mahadev, Cement chairs will be installed for people to sit


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eIh34P

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA