Monday, June 29, 2020

बंगाली डाॅक्टर काे दाे लाेगाें ने पीटा, काउंटर केस दर्ज

कामती में घर चलकर इलाज करने में अानाकानी करने पर एक बंगाली डाॅक्टर के साथ दाे लाेगाें ने मारपीट की। मामले में काउंटर केस दर्ज हुअा है। एएसआई जीएस ठाकुर ने बताया बंगाली चिकित्सक मंजीत विश्वास (35) ने स्वरूप रझर एवं मटठा रझर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। विश्वास के मुताबिक स्वरूप एवं मटठा रझर अपने बीमार बच्चे का इलाज करने के लिए मुझे घर ले जाने के लिए आए थे। मैंने कुछ देर रुकने कर चलने के कहा तो गाली गलौच करते हुए डंडे से मारपीट कर दी। वहीं स्वरूप पिता मटठा रझर (45) ने शिकायत की है मंजीत को घर ले जाने के लिए आए थे, लेकिन उसने मना करते हुए गालीगलौज कर मारपीट की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38ggtJ9

No comments:

Post a Comment