Wednesday, June 3, 2020

गुजरात से आए इंजीनियर क्वारेंटाइन, धीमी हुई सीवरेज व पीएम आवास की रफ्तार

इंजीनियर और सुपरवाइजर्स के क्वारेंटाइन में चले जाने से सीवरेज सिस्टम और पीएम आवास योजना का काम बहुत धीमा, तो बरसाती नालों को पक्का बनाने का काम चालू ही नहीं हो पा रहा है। सारे प्रोजेक्ट के ठेकेदार कोरोना वायरस की मार ज्यादा झेल रहे गुजरात के रहने वाले हैं। ऐसे में कंपनी के अधिकारियों को आते ही लॉकडाउन की गाइड लाइन के अनुसार क्वारंटाइन किया जा रहा है।

अभी सीवरेज सिस्टम की ठेकेदार कंपनी जयवरूड़ी कंस्ट्रक्शन, पीएम आवास योजना की ठेकेदार कंपनी मालानी कंस्ट्रक्शन के 8 से 10 इंजीनियर और सुपरवाइजर क्वारेंटाइन के कारण घर में बंद हैं। फिलहाल लॉकडाउन के कारण शहर में फंसे रह गए या स्थानीय सुपरवाइजर और मजदूरों के भरोसे थोड़ा बहुत काम चल रहा है। बरसाती नालों को पक्का बनाने वाली एनपी पटेल कंपनी के जिम्मेदार तो क्वारेंटाइन होने के चक्कर में गुजरात से ही नहीं लौटे हैं।

जल्द आ जाएगा मानसून, प्रोजेक्ट का काम तेज करने की कोशिश में निगम : कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण पहले ही विकास के प्रोजेक्ट का काम तीन माह पिछड़ चुका है। ऐसे में अब निगम काम की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। मानसून भी आने वाला है, इसलिए अफसर अधूरे पड़े काम को पूरा करने पर जोर दे रहे हैं, ताकि बारिश में परेशानी न हो।

आइए जानें लॉकडाउन के बीच हमारे शहर के विकास कार्यों की हालत क्या हुई

सीवरेज : करमदी रोड और डोंगरे नगर में डल रही लाइन

  • वर्तमान स्थिति : डोंगरे नगर और करमदी रोड पर 700 एमएम की मुख्य लाइन डाली जा रही है। पोकलेन से 5 से 6 मीटर तक खुदाई हो रही है। 11.5 किमी मुख्य लाइन बिछाई जाना है, इसमें से 8 किमी का काम पूरा हो चुका है।
  • क्या हुआ : मुख्य इंजीनियर हरीश भाई सहित तीन सुपरवाइजर प्रतापनगर नगर वाले घर में क्वारेंटाइन है। इनकी समय सीमा गुरुवार को खत्म होगी। शुक्रवार से काम शुरू करेंगे।
  • असर : निगम ने 31 दिसंबर की डेडलाइन जून तक बढ़ाई थी। अब इसे दो माह आगे बढ़ाना पड़ेगा।

नालों को पक्का बनाना : ठेकेदार गुजरात से नहीं आ रहे

  • वर्तमान स्थिति : गोमदड़े की पुलिया से उंकाला गणेश मंदिर तक के 2600 मीटर नाले में से महज 550 मीटर तथा सुभाषनगर से अमृत सागर तालाब तक जा रहे 1400 मीटर नाले में से बस 200 मीटर तक दोनों तरफ दीवारें बन पाई है। मराठों का वास तक वाले नाले का काम चालू ही नहीं हुआ है।
  • क्या हुआ : यहां आकर क्वारेंटाइन होना पड़ेगा, इसलिए कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी गुजरात से आ ही नहीं रहे।
  • असर : दो बार ठेकेदार से काम चालू करने का कह चुकी नगर निगम कंपनी के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में।

पीएम आवास योजना : बंजली का काम बंद हुआ

  • वर्तमान स्थिति : 396 ईडब्ल्यूएस और 96 एलआईजी सहित 492 फ्लैट्स बन रहे हैं। इसमें भी 125 से ज्यादा ईडब्ल्यूएस का काम पूरा हो चुका है। कुछ में अंतिम चरण का काम किया जा रहा है। मजदूरों के नहीं आने से बंजली में 2800 फ्लैट्स वाली योजना का काम बंद है।
  • क्या हुआ :जो इंजीनियर व सुपरवाइजर आए थे, उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया है।
  • असर : 26 जनवरी पर 200 मजदूरों को ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स आवंटन करने की तैयारी की थी, वह अब नहीं हो पाएंगे।

सुरेश चंद्र व्यास, सिटी इंजीनियर ने कहा

लाॅकडाउन की गाइडलाइन के निर्माण एजेंसी के बाहर से आने वाले को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। सीवरेज प्रोजेक्ट में मुख्य लाइन डल रही है। पीएम आवास योजना में डोसीगांव में काम चल रहा है। बंजली का शुरू नहीं हो पाया है। ठेकेदार कंपनियों से काम तेज करने के लिए बात कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डोंगरे नगर में मुख्य पाइप लाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई की जा रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XZ1y18

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA