Saturday, June 27, 2020

परिजन बोले- निधि ने आत्महत्या क्यों की, बारीकी से जांच की जाए

निधि आहूजा आत्महत्या मामले में दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर निधि के परिजन की मौजूदगी में जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बेटी की मौत की खबर सुनते ही महाराष्ट्र के चिकली बुलडाना से गुरुवार रात दस बजे माता-पिता, भाई व अन्य करीब 15 परिजन खंडवा पहुंचे। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शाम को स्थानीय मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया। मोघट थाना की एसआई चांदनी सिंह ने परिजन के बयान दर्ज किए। मृतका के भाई आशीष वाधवानी ने बताया कि निधि बहुत ही सुलझी हुई थी। पढ़ाई में हमेशा फर्स्ट क्लास रहने वाली निधि ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। निधि के परिजन ने पुलिस से अपील की है कि मामले में बारीकी से जांच हो।
एफएसएल द्वारा की गई जांच में सामने आया कि निधि ने आत्महत्या से पहले अंदर से दरवाजा बंद कर खुद को फांसी पर लटकाया। क्योंकि दरवाजे पर बाहर फुट प्रिंट के निशान हैं। दरवाजे के हैंडल पर भी अंगुलियों के प्रिंट आए हैं। जिससे यह प्रतीत होता है कि ससुराल वालों ने बंद दरवाजे को तोड़ने के प्रयास किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Family said - why Nidhi committed suicide, should be closely investigated


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VlsfNh

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA