रविवार को फ्रीगंज इलाके से एक बाइक चोरी होने के बाद घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जगह पुलिस अफसर सम्मान समारोह में व्यस्त दिखे। बाइक चोरी के साथ ही 2 दिन पहले हुई बीच बाजार झोले से सवा लाख रुपए निकालने की घटना सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद पुलिस ने अब तक इस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की।
शुक्रवार को शुजालपुर मंडी इलाके के लोहिया मार्ग पर महावीर पात्र भंडार के समीप ग्राम श्यामपुर चितोनी से शुजालपुर में सामान की खरीदी करने आए ग्रामीण के झोले से दो युवकों ने करीब सवा लाख रुपए चोरी कर लिए। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। जिसे खुद फरियादी ने पुलिस को उपलब्ध भी कराया, लेकिन पुलिस ने केवल आवेदन लेकर मामले में जांच जारी होना बताते हुए कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। इतना ही नहीं रविवार को फ्रीगंज से दिनदहाड़े बाइक चोरी होने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में शाम 5 बजे तक कोई प्रकरण दर्ज न होने की जानकारी बताई। मंडी पुलिस थाना प्रभारी दीपेश व्यास से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मैं सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में व्यस्त हूं। जब बाइक चोरी की सूचना मिली थी तो फील्ड में दूसरी जगह था। 2 दिन पहले बैग से राशि निकालने के मामले में एफआईआर न करने पर उन्होंने जवाब दिया कि आवेदन लेकर मामले की जांच कर रहे हैं।
पान-मसाला व्यापारियों को चमका रहे पुलिस जवान
कोरोना काल में शुजालपुर पुलिस के सूचना संकलन में लगे प्रहलाद जाट मंडी इलाके में किराना दुकानों पर जाकर बिना परिचय दिए दुकान पर रखे पुराने स्टाक के पान मसाला के पैकेट के फोटो खींचकर व्यापारियों को चमका रहे है। रविवार को जब सूचना मिलने पर भास्कर ने मौके पर पहुंचकर जवान से बात की तो उन्होंने थाना प्रभारी द्वारा भेजना बताया। थाना प्रभारी दीपेश व्यास ने कहा कि मैं ग्रामीण क्षेत्र में हूं बाद में आकर आपसे चर्चा करता हूं। गुटखा पाउच का विक्रय प्रतिबंधित है, लेकिन पूर्व से जिन व्यापारियों के पास स्टाक रखा है, उसे रखने में अपराध कायम होगा या नहीं इसकी जानकारी व्यापारियों को भी प्रशासन ने अब तक नहीं दी।
चोरों को फिरोती दिलाने वालों की जांच में कतरा रही पुलिस
1 माह पूर्व फ्रीगंज इलाके से चोरी हुई बाइक के मामले में 1 दर्जन से अधिक संदिग्धों के नाम पुलिस को देने के बावजूद अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मामले के फरियादी ने भास्कर को बताया कि पुलिस को जानकारी देने के बाद भी संदिग्धों की कॉल डिटेल तक नहीं निकाली गई। मंडी पुलिस थाना प्रभारी दीपेश व्यास की भूमिका संदिग्ध बताते हुए इसकी शिकायत एसडीओपी से की। एसडीओपी वीएस द्विवेदी ने कहा संतोषजनक पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर आवेदन आया है जांच कर वरिष्ठों को अवगत कराएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yady07
No comments:
Post a Comment