Monday, June 8, 2020

बायपास रोड बनने से नाले का पानी घरों में घुसने का अंदेशा, लोग चिंता में

लंबे समय से रूका ग्राम ठुकराना छतगांव 3 किलोमीटर रास्ते का काम फिर से शुरू हो गया है। गांव के बीच में से रोड का निर्माण करते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने रोड को नाले की तरफ मोड़ दिया है। इस कारण ग्रामीणों को बारिश में अपने घरों में पानी आने की आशंका है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत कराया है कि बायपास नाले की साइड से निकाला जाए तो बारिश का पानी नहीं रुकेगा। वहीं नाले का पानी भी आसानी से निकल जाएगा। इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा रोड नाले में ही बनाया जा रहा है।

नाले में पानी आने से आसपास बने मकान में पानी घुसने का डर बना रहेगा और यह समस्या हर बार रहेगी। ठेकेदार के माध्यम से रास्ते पर गिट्टी और रेत डालने का काम भी शुरू करवा दिया गया है। गांव के शंकर सिंह राजपूत ने बताया बायपास नाले की साइड से निकाला जाए तो बेहतर होगा। नाले में बारिश के पानी के कारण कोई परेशानी नहीं आएगी अन्यथा रोड के कारण नाले का पानी रुकने से घरों में भी घुसने का डर रहेगा। इस समस्या से हम लोगों ने अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है।
एक किलोमीटर रास्ते का 6 माह से रूका काम- 3 किलोमीटर रोड टुकराना से छतगांव जाने वाला रास्ता तैयार है। कुछ हिस्सों में डामरीकरण भी हो चुका है, लेकिन ठुकराना नहर के समीप वाला हिस्सा नहर विभाग की उलझन के कारण नहीं बन पाया। इसे 6 माह से ज्यादा समय हो गया है। अब ठेकेदार द्वारा रोड को गांव के बीच में न निकालते हुए साइड से बायपास निकाला जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30jwYC8

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA