काफी लंबे समय से राजस्व एवं ख्वाजा साहब मजार की जमीन को लेकर विषय उठता था। एसडीएम ने अपनी मौजूदगी में राजस्व अमले से जमीन की नापतौल कराई। रविवार को दोपहर बाद ख्वाजा साहब के मजार के पास स्थित तहसील कार्यालय है। उर्स कमेटी सदर शंकर काजी, शहर काजी रफीकउद्दीन, जाहिद खान बूठे मौजूद थे। एसडीएम सौरभ सोनवणे ने राजस्व अमले से जमीन की नाप अपनी मौजूदगी में कराई। उर्स कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष नूर उद्दीन अंसारी ने बताया कि एसडीएम सोनवणे एवं तहसीलदार सतीश वर्मा द्वारा निष्पक्ष रुप से नापतौल कराई गई हैं। जिससे यह मसला हल हो गया है, जो एक लंबे समय से विवाद का विषय था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UmzHXP
No comments:
Post a Comment