शुभ विहार काॅलोनी में शनिवार रात को युवक ने अपने घर में फांसी लगा ली। प्रतियोगी परीक्षा में सफल नहीं होने के कारण उसने यह कदम उठाया। स्टेशन रोड पुलिस जांच कर रही है।
एसआई आरएस नागर ने बताया जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक 29 वर्षीय शैलेष पिता महेशकुमार चौरसिया का शव परिजन को सौंप दिया। पिता महेश चौरसिया ने पुलिस को बताया उनके तीन बेटे अभिषेक, अनुराग एवं शैलेष हैं। बड़ा बेटा अभिषेक नायब तहसीलदार की परीक्षा में चयनित हुआ था।
मझला बेटा अनुराग बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करता है। छोटा बेटा बीई करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शनिवार रात करीब 10:30 बजे वह अपने कमरे में जाकर सो गया। रविवार सुबह 9:30 बजे तक नहीं उठा तो पिता ने आवाज लगाई फिर ऊपर जाकर दरवाजा खटखटाया। जवाब नहीं मिलने पर दरवाजे को धक्का देकर कुंडी तोड़ी तो साड़ी के फंदे से शव लटका दिखा। आवाज देकर पत्नी सुनीता और बेटे अनुराग को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पिता ने बताया शैलेष ने कॉम्पीटिशन एग्जाम दी थी और शंका है कि सफल नहीं होने के तनाव में उसने यह कदम उठा लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cgf1Xv
No comments:
Post a Comment